Ranchi News: रामनवमी को लेकर सभी थानेदारों के लिए जारी हुई नई गाइडलाइन, एक चूक पर हो जाएगा एक्शन
पिछली बार हिंदपीढ़ी और अन्य इलाकों में कई घरों की छतों पर ईंटें मिली थीं। इस बार भी पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। जिन इलाकों से रामनवमी को जुलूस निकलेगा वहां पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा है कि रामनवमी में जिसके इलाके में गड़बड़ी होगी वहां के थानेदार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, रांची। रामनवमी को देखते हुए रांची पुलिस की ओर से शुक्रवार को पूरे शहर में ड्रोन से निगरानी कराई गई।
पिछली बार हिंदपीढ़ी और अन्य इलाके में कई घरों के छत पर ईंट मिले थे। इस वजह से इस बार भी पुलिस सतर्क है। इस बार भी छतों की निगरानी की गई लेकिन कुछ नहीं मिला।
जिन इलाकों से रामनवमी को जुलूस निकलेगा वहां पर पुलिस की विशेष की नजर है। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा है कि रामनवमी में जिसके इलाके में गड़बड़ी होगी वहां के थानेदार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस की संख्या बढ़ा दी गई है। इसके अलावा सभी डीएसपी और थानेदार को आदेश दिया गया है कि रामनवमी तक देर रात तक अपने अपने इलाके में चेकिंग अभियान चलाएं।
किसी को भी संदिग्ध हालत में देखें तो पहले उसे थाने ले आएं। इसके बाद पूरी तरह से सत्यापन करने के बाद उसे छोड़ें। शहर में सभी धार्मिक स्थल और संवेदनशील जगहों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी।
शुक्रवार को कई धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया गया और जुलूस में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो इसपर विचार-विमर्श किया गया।
ट्रैफिक व्यवस्था में ये किया गया है बदलाव
- शाम चार बजे से लेकर छह अप्रैल सुबह छह बजे तक शहरी क्षेत्र में बड़े वाहनों का प्रवेश पर रोक रहेगी। सभी प्रकार के बड़ेू मालवाहक वाहन रिंग रोड होकर अपने गंतव्य तक परिचालित होंगे।
- छोटे मालवाहक वाहन का शाम पांच बजे से लेकर रात 12 बजे रात्रि तक प्रवेश पर रोक रहेगा।
- शाम चार बजे से छह अप्रैल सुबह छह बजे तक किशोरी यादव चौक से अपर बाजार, महावीर मंदिर चौक, शहीद चौक के तरफ से अपर बाजार, महावीर मंदिर चौक और सुभाष चौक से अपर बाजार महावीर मंदिर चौक की तरफ सामान्य परिचालन वर्जित रहेगा।
सिटी कंट्रोल रुम से लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने का आदेश
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सिटी कंट्रोल रुम में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को आदेश दिया है कि रामनवमी के दिन कैमरा की मदद से हर इलाके में लोगों की गतिविधियों पर नजर रखें।
किसी को भी संदिग्ध हालत में देखे तो तुरंत इसकी सूचना लोकल थाना की पुलिस को दें। इसके अलावा पुलिस लाइन में अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। जरुरत पड़ने पर उन्हें भेजा जाएगा। क्यूआटी का भी गठन किया गया है जो सिटी कंट्रोल रुम में तैनात रहेंगे।
जिला में रामनवमी को देखते हुए प्रर्याप्त बलों की तैनाती कर दी गई है। ग्रामीण एसपी और सिटी एसपी को आदेश दिया गया है कि वह घूम घूमकर पूरे जिला की स्थिति पर नजर रखेंगे। इसके अलावा मेन रोड में विशेष रुप से सुरक्षा बढ़ाई गई है।-चंदन कुमार सिन्हा, डीआइजी सह एसएसपी।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।