चाईबासा के बाल सुधार गृह में बवाल, गेट तोड़कर फरार हुए 15 से अधिक बंदी बच्चे; आनन-फानन में पहुंचे बड़े अधिकारी
Jharkhand News चाईबासा के संप्रेक्षण गृह में बवाल होने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि बाल बंदियों ने गार्ड और सुरक्षा कर्मियों पर जानलेवा हमला किया। सीसीटीवी कैमरा तोड़े गए और दर्जनों बच्चे फरार हो गए। प्रशासन में हड़कंप का माहौल है। अधिकारी मौके पर पहुंचे है। ताजा अपडेट के लिए जुड़े रहें जागरण के साथ।

जागरण संवाददाता, चाईबासा। एक ओर जहां पुलिस पदाधिकारी सरहुल पर्व का आनंद ले रहे थे, वहीं दूसरी ओर शहर के सम्प्रेक्षण गृह में बाल बंदी बवाल मचाए हुए थे। सम्प्रेक्षण गृह में तोड़फोड़ कर रहे थे।
सुरक्षा में तैनात कर्मियों से मारपीट कर भागने की साजिश रच रहे थे। इन सब के बीच 15 से अधिक बाल बंदी फरार भी हो गये। घटना मंगलवार की शाम लगभग छह बजे की है।
बताया जा रहा है कि चाईबासा के संप्रेक्षण गृह (बाल सुधार गृह) में मंगलवार को बाल बंदी खेल रहे थे। इसी दौरान तीन दिन से मानसिक तौर पर विक्षिप्त एक बंदी हंगामा करने लगा।
यह देख अन्य बाल बंदी भी उसके साथ मिल गये और बवाल करने लगे। उन्हें रोकने के लिए जैसे ही गार्ड अंदर घुसा, बाल बंदियों ने उसे घेर लिया और पीटने लगे और लोहे का गेट तोड़कर बाहर आ गये।
उन्हें रोकने आये सुरक्षा कर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया। सीसीटीवी कैमरा को तोड़फोड़ दिया। गेट की कुंडी तोड़कर सभी बाल बंदी बाहर आ गये। मौका देखकर 15 से अधिक बंदी वहां से चाईबासा व सरायकेला भी ओर भाग निकले।
सम्प्रेक्षण गृह में लगभग 85 बच्चे थे बंद
- बवाल की सूचना मिलने पर प्रशिक्षु आईपीएस निखिल राय, एसडीपीओ बहामन टुटी, एसडीओ संदीप अनुराग टोपनो और सदर सीओ उपेंद्र कुमार और मुफ्फसिल थाना प्रभारी रंजीत उरांव संप्रेक्षण गृह पहुंचे।
- बाहर खड़े बाल बंदियों को अंदर किया गया। इसके बाद गिनती शुरू की गयी। प्रारंभिक सूचना के अनुसार लगभग 15 बंदी फरार हुए हैं। सम्प्रेक्षण गृह में लगभग 85 बच्चे बंद थे।
- बाल बंदियों के गेट तोड़कर भागते हुए किसीी व्यक्ति ने वीडियो भी बनाया है। यह वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है।
- पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने बाल बंदी फरार हुए हैं। सम्प्रेक्षण गृह में उपलब्ध पंजी से सभी का मिलान किया जा रहा है।
घर पर सोई महिला की सर्पदंश से मौत
उधर, चाईबासा से एक और बड़ी खबर आई है। सारंडा के दोदारी गांव के मटबुरु टोला में विषैले सांप के काटने से 25 वर्षीय जेमा पुरती की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना अहले सुबह लगभग दो बजे की है, जब वह अपने घर में सोई हुई थी। अचानक विषैले सांप ने उसे काट लिया।
परिजनों ने सांप को तलाश कर मार दिया और गंभीर स्थिति में जेमा को इलाज के लिए मनोहरपुर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे राउरकेला के बड़े अस्पताल रेफर कर दिया।
रास्ते में ही जेमा ने दम तोड़ दिया। इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है। यह घटना सारंडा के सुदूरवर्ती गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाल स्थिति को उजागर करती है।
यहां न तो चिकित्सा केंद्रों में पर्याप्त सुविधाएं हैं और न ही एम्बुलेंस की सेवा उपलब्ध है। इलाज के अभाव में ग्रामीण या तो अंधविश्वास का सहारा लेते हैं या फिर समय पर उचित चिकित्सा न मिलने के कारण दम तोड़ देते हैं।
स्वास्थ्य उपकेंद्रों में न तो चिकित्सकों की नियमित तैनाती होती है और न ही सांप के काटने पर दिए जाने वाले एंटी वेनम इंजेक्शन उपलब्ध हैं।
क्या बोले जिले के उपायुक्त
पश्चिमी सिंहभूम जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि जिला समाज कल्याण कार्यालय के द्वारा संचालित चाईबासा संप्रेक्षण गृह में उपद्रव उपरांत कुल 21 बाल कैदी गृह से बाहर निकल गए।
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए चार बाल कैदी को ट्रेस कर वापस गृह में लाया गया है तथा अन्य को ट्रेस कर वापस लाने हेतु कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें-
Ranchi Ring Road: रोशनी से जगमग होगा रांची रिंग रोड, नहीं लगेंगे स्पीड ब्रेकर; सुगम होगा यातायात
JPSC Bharti News: बैकलॉग से भर्ती करेगा जेपीएससी, 1904 पदों में से 153 पर जल्द होगी नियुक्ति
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।