Rape Case: नाबालिग को झांसे में लेकर पूरी रात किया रेप, आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक 16 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने 21 वर्षीय आरोपी राज दोंगो को गिरफ्तार किया है। पीड़िता गोइलकेरा की रहने वाली है और चक्रधरपुर में अपनी मां के साथ रहकर पढ़ाई करती है। आरोपी ने उसे झांसे में लेकर सोनुवा में पूरी रात दुष्कर्म किया और धमकी दी। नाबालिग ने अपने मामा को जानकारी दी।

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक 16 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आरोपी की पहचान 21 वर्षीय राज दोंगो के रूप में हुई है, जो चक्रधरपुर के सानगीसाई टोला मुड़ियादल का रहने वाला है। नाबालिग छात्रा से पहले से ही उसकी जान पहचान थी।
आरोपी राज दोंगो। फोटो जागरण
शनिवार को नाबालिग अपने गांव गोइलकेरा जा रही थी, तभी आरोपी ने उसे चक्रधरपुर में रोक कर अपने झांसे में ले चक्रचरपुर ले गया। बातचीत करने के बाद उसने भरोसा दिलाया कि वह इसे गोइलकेरा ले जाकर छोड़ देगा।
अंजान जगह पर पूरी रात किया रेप
उसके बाद आरोपी नाबालिग छात्रा को सोनुवा ले गया। वहां एक घर में आरोपी ने नाबालिग के साथ पूरी रात दुष्कर्म किया। आरोपी ने नाबालिग को धमकी दी कि अगर उसने किसी को इस बात की जानकारी दी, तो वह उसके पूरे परिवार को जान से मार देगा।
इसके बाद आरोपी ने नाबालिग को बस में बैठाकर गोइलकेरा भेज दिया। नाबालिग छात्रा ने सोमवार को चक्रधरपुर पहुंचकर अपने मामा को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद मंगलवार को नाबालिग के बयान पर चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बुधवार को चाईबासा सदर अस्पताल में नाबालिग का मेडिकल जांच कराया।
इसके बाद अदालत में 164 के तहत नाबालिग का बयान दर्ज किया गया। पुलिस ने दुष्कर्म की धारा और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- Sahibganj News: सूर्या अस्पताल में प्रसूता की मौत के बाद हंगामा, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
यह भी पढ़ें- जामताड़ा के साइबर ठगों के पास कहां से आती है फर्जी सिम? पुलिस ने किया बड़े सिंडिकेट का खुलासा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।