Sahibganj News: सूर्या अस्पताल में प्रसूता की मौत के बाद हंगामा, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
साहिबगंज के सूर्या सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान रिंकी कुमारी नामक एक महिला की मृत्यु हो गई। उन्हें प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था जहाँ उन्होंने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है और बताया कि महिला आईवीएफ तकनीक से गर्भवती हुई थी जिसके लिए अस्पताल ने आठ लाख रुपये लिए थे।

जागरण संवाददाता, साहिबगंज। नगर थाना क्षेत्र के सूर्या सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल में इलाजरत एक महिला की बुधवार की शाम को मौत हो गई। मृतक महिला का नाम रिंकी कुमारी (32 वर्ष) है, नगर थाना क्षेत्र के बायसी स्थान के पास की रहने वाली है।
सोमवार को उसे प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रिंकी देवी ने जुड़वा बच्चे को जन्म दिया। इसमें एक बच्चा व एक बच्ची है। महिला के साथ-साथ दोनों बच्चों को भी वहां भर्ती कराया गया था।
बताया जा रहा है कि महिला आइवीएफ तकनीक से गर्भवती हुई थी। इस क्रम में अस्पताल प्रबंधन द्वारा करीब आठ लाख रुपये वसूले गए। महिला के भैंसुर रंजन यादव ने अस्पताल के चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
उनका कहना है कि अस्पताल झोलाछाप चिकित्सकों के भरोसे चल रहा है। उन्होंने बताया कि दो बजे ही रिंकी की मौत हो गई, लेकिन उन लोगों को उससे मिलने नहीं दिया गया। शाम में और राशि जमा करने का दवाब बनाया जा रहा था।
उन्होंने कहा कि भैंस बेचकर व जमीन बंंधक रखकर पैसा दिया था। उधर, महिला का मायका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज पश्चिम टोला में में है। ऐसे में उसकी मौत की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में मायके व ससुराल के लोग वहां पहुंच गए।
भारी पुलिस बल तैनात
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को अस्पताल में तैनात किया गया है। सदर एसडीओ अमर जान आईंद, एसडीपीओ किशोर तिर्की, सदर सीओ बासुकीनाथ टुडू, नगर थाना प्रभारी अमित गुप्ता आदि मौके पर जमे हुए हैं।
रिंकी देवी के ससुर अमेरिका यादव पब्लिक हाईस्कूल में आदेशपाल थे। रिंकी कुमारी महादेवगंज पश्चिम टोला के शेषनाथ यादव की बेटी थी। करीब पांच साल पूर्व उसकी शादी हुई थी।
उधर, सीएस डॉ. रामदेव पासवान ने बताया कि मामले की सूचना मिली है। इसकी जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में अब तक अस्पताल प्रबंधन का पक्ष नहीं मिल पाया है।
यह भी पढ़ें- जामताड़ा के साइबर ठगों के पास कहां से आती है फर्जी सिम? पुलिस ने किया बड़े सिंडिकेट का खुलासा
यह भी पढ़ें- देवघर में बनेगा सुपर कंप्यूटर, देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ने खोला Innovation Center
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।