Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तरकाशी टनल हादसे में चक्रधरपुर का महादेव नायक फंसा, स्वजन कर रहे सुरक्षित वापसी की कामना

    By Dinesh SharmaEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Mon, 13 Nov 2023 10:14 PM (IST)

    उत्तराखंड के उत्तरकाशी में दिवाली के दिन टनल धंस जाने से करीब 40 मजदूर फंस गए। यह टनल ब्रह्मकमल और यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर सिल्क्यारा और डंडलगांव के बीच बन रही है। फंसे हुए मजदूरों में चक्रधरपुर के 22 वर्षीय महादेव नायक भी शामिल हैं। इस प्रोजेक्ट में उनके गांव से ही तीन और युवक भी मजदूरी कर रहे हैं। हालांकि महादेव नाइट शिफ्ट में ड्यूटी कर रहा था।

    Hero Image
    उत्तरकाशी टनल हादसे में चक्रधरपुर का महादेव नायक फंसा

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में दीपावली के दिन सुबह 4 बजे एक निर्माणाधीन टनल धंस जाने से करीब 40 मजदूर फंस गए। यह टनल ब्रह्मकमल और यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर सिल्क्यारा और डंडलगांव के बीच बनाई जा रही है। फंसे हुए मजदूरों में चक्रधरपुर के चेलाबेड़ा गांव का 22 वर्षीय महादेव नायक भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी प्रोजेक्ट में चेलाबेड़ा गांव के तीन और युवक चिंकी नायक, राम बारला और वेंकट नायक भी मजदूरी कर रहे हैं। महादेव नाइट शिफ्ट में ड्यूटी कर रहा था, जबकि चेलाबेड़ा के अन्य युवकों की दिन में ड्यूटी थी। महादेव के पिता घासीराम नायक बीएसएनएल के सेवानिवृत कर्मी हैं, जबकि मां सोनका नायक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

    फंसे मजदूर के बड़े भाई ने क्या कहा

    महादेव के बड़े भाई बोना नायक ने बताया कि रविवार शाम करीब पांच बजे उसे वहां काम कर रहे गांव के युवकों से घटना की जानकारी मिली। सोमवार सुबह उत्तराखंड के अधिकारियों ने बोनो को महादेव से वॉकी-टॉकी से हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भेजी, जिसमें महादेव सकुशल होने एवं चिंता नहीं करने की बात कह रहा है।

    महादेव की रिकॉर्डिंग सुनने के बाद महादेव के परिजनों ने राहत की सांस ली। हालांकि, उनकी चिंता अब भी बनी हुई है। बड़े भाई बोनो नायक ने कहा कि जब तक वह सुरक्षित बाहर नहीं आ जाता तब तक चिंता बनी रहेगी। परिजन एवं गांववाले उसकी सलामती की कामना कर रहे हैं। महादेव के परिवार में मां-पिता के अलावा एक बड़ा भाई और तीन छोटी बहन है।

    साथी मजदूरों के संपर्क में हैं परिजन

    महादेव के साथ काम करने उत्तराखंड गए गांव के मजदूर साथियों के संपर्क में परिजन हैं। महादेव के साथी चिंकी नायक परिजनों को पल पल की खबरें दे रहे हैं। चिंकी ने ही महादेव के परिजनों को घटना की जानकारी दी तथा बताया कि सभी मजदूर सुरक्षित हैं।

    यह भी पढ़ें: Uttarkashi Tunnel Collapse: 'उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे झारखंड के लोगों को वापस लाएं', CM सोरेन के निर्देश पर टीम रवाना

    यह भी पढ़ें: Jharkhand News: पलामू के थाने में तैनात ASI की धुनाई, युवक ने दीवार में ठोकर मारकर किया जख्मी; आरोपी गिरफ्तार