Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: पलामू के थाने में तैनात ASI की धुनाई, युवक ने दीवार में ठोकर मारकर किया जख्मी; आरोपी गिरफ्तार

    By Edited By: Shashank Shekhar
    Updated: Mon, 13 Nov 2023 06:20 PM (IST)

    पलामू के एक थाने में तैनात एएसआई के साथ एक युवक ने जमकर मारपीट की और घायल कर दिया। इस मामले में ASI ने रेहला निवासी चंदन गुप्ता के खिलाफ हुसैनाबाद थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह कहा गया है कि महिला थाना प्रभारी ने मोबाइल पर बताया था कि जपला शहर निवासी पूजा कुमारी पति चंदन गुप्ता के दिए गए आवेदन की जांच कर लें।

    Hero Image
    पलामू के थाने में तैनात ASI की धुनाई, युवक ने दीवार में ठोकर मारकर किया जख्मी

    संवाद सूत्र, जपला (पलामू)। पलामू के हुसैनाबाद महिला एवं बाल सरंक्षण थाना की ओडी में तैनात एएसआई चंद्रदीप प्रसाद के साथ एक युवक ने मारपीट कर घायल कर दिया। इस संबंध में एएसआई चंद्रीप ने रेहला निवासी चंदन गुप्ता के खिलाफ हुसैनाबाद थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें कहा है कि महिला थाना प्रभारी ने मोबाइल पर बताया था कि जपला शहर निवासी पूजा कुमारी, पति चंदन गुप्ता के दिए गए आवेदन की जांच कर लें।

    क्या है पूरा मामला

    वे आवेदिका पूजा कुमारी से आवेदन के आधार पर पूछताछ कर रहे थे। इसी बीच पूजा कुमारी के पति ने मोबाइल पर पूजा से संपर्क किया तो उसने बताया कि वह महिला थाना हुसैनाबाद में है।

    कुछ ही देर बाद पूजा कुमारी का पति चार पहिया वाहन से थाना पंहुचा। पति, पत्नी को बैठकर आपसी सहमति से रहने की बात कर रहे थे। समझाने के दौरान ही चंदन गुप्ता जोर-जोर से थाने में चिल्लाने लगा। गाली-गलौज करते हुए एएसआई का कॉलर पकड़ लिया और मारपीट करने लगा।

    ASI ने ऐसे बचाई जान

    इतना ही नहीं, गर्दन पकड़कर दीवार में कस कर ठोकरमार कर घायल कर दिया। थाने में मौजूद मुंशी अजय कुमार तिवारी, महिला आरक्षी सोनमति कुमारी व किरण कुमारी ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। शोर सुनकर हुसैनाबाद थाना के कई पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर जान बचाई।

    हुसैनाबाद थाना की पुलिस पदाधिकारियों ने उसे पकड़कर साथ ले गए। घटना की सूचना पलामू के पुलिस अधीक्षक व पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार को दी गई।

    पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर चंदन गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मेदिनीनगर भेज दिया गया है। एएसआई चंद्रदीप प्रसाद के आवेदन पर हुसैनाबाद थाना में चंदन गुप्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

    यह भी पढ़ें: मानसिक तनाव से इतना परेशान था शख्‍स कि मरने से पहले मासूम बेटे तक का नहीं आया ख्‍याल, सुकून पाने के लिए कर ली खुदकुशी

    यह भी पढ़ें: इश्क का ऐसा अंजाम! दो बीवियों वाले पति का उतरा प्यार का भूत, पहली पत्नी से मिलने पर ग्रामीणों ने की जमकर धुनाई