मानसिक तनाव से इतना परेशान था शख्स कि मरने से पहले मासूम बेटे तक का नहीं आया ख्याल, सुकून पाने के लिए कर ली खुदकुशी
मानसिक तनाव को हल्के में लेने की कोशिश बिल्कुल न करें क्योंकि यह कई बार जानलेवा साबित हो जाता है। झारखंड के लोहरदगा जिले के शहरी क्षेत्र के सरना टोली में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवारवालों का कहना है कि वह पिछले कई दिनों से परेशान था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक का एक पांच साल का बेटा भी है।

जागरण संवाददाता, लोहरदगा। लोहरदगा जिले के शहरी क्षेत्र के सरना टोली में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामले में स्वजनों का बयान भी दर्ज किया गया है।
मानसिक तनाव में आकर सोनू ने लगा ली फांसी
बताया जाता है कि शहरी क्षेत्र के सरना टोली निवासी दिलीप महतो के पुत्र सोनू महतो (30 वर्ष) ने रविवार रात घर के समीप ही रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सोनू महतो किसी बात को लेकर मानसिक तनाव में था। इसी क्रम में उसने रविवार की रात घर में ही रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। घर वालों को काफी देर बाद मामले की जानकारी हुई। जिसके बाद मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई।
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें
पांच साल के बेटे से छिना पिता का साया
सदर थाना पुलिस ने सोमवार को मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत स्वजनों को सौंप दिया है। इस घटना को लेकर मृतक के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
वहीं आसपास के लोग घटना को लेकर हैरान हैं। पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है। सोनू विवाहित था और उसका एक पांच साल की बेटा भी है।
यह भी पढ़ें: Dumka News : ससुराल नहीं आऊंगी... पति को यह बात नहीं आई रास, गम में पहले बना देवदास फिर मौत को लगा लिया गले
यह भी पढ़ें: पापा! मत कराओ ना शादी, मुझे पढ़ना है...घरवालों ने रोती हुई मासूम गुड़िया की एक न सुनी; बच्ची ने जहर पीकर दे दी जान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।