पापा! मत कराओ ना शादी, मुझे पढ़ना है...घरवालों ने रोती हुई मासूम गुड़िया की एक न सुनी; बच्ची ने जहर पीकर दे दी जान
महज 14 साल की गुड़िया कुमारी (काल्पनिक नाम) पढ़ना चाहती थी लेकिन उसके घरवाले उसकी शादी कराने की जिद पर अड़े थे। ऐसे में गुड़िया को कोई और रास्ता नहीं सूझा तो उसने मौत को गले लगाना बेहतर समझा। उसने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पिता ने सफाई देते हुए कहा है कि रिश्ता तोड़ दिया गया था।

संवाद सहयोगी, गिद्धौर (चतरा)। 14 वर्षीय गुड़िया कुमारी (काल्पनिक नाम) पढ़ना चाहती थी। शादी के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थी। घर वाले अपने जिद पर अडिग थे। वे गुड़िया की शादी तय कर चुके थे। गुड़िया इसका विरोध कर रही थी। मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस वालों ने माता-पिता व स्वजनों के साथ काउंसिलिंग की।
गुड़िया ने जहर खाकर की खुदकुशी
स्पष्ट रूप से कहा कि बच्ची नाबालिग है। इस उम्र में शादी कराना अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसे में यदि जबरन शादी कराते हैं, तो जेल जाएंगे।
काउंसिलिंग के समय तो स्वजनों ने कह दिया कि शादी नहीं होगी, लेकिन उसके दूसरे दिन से शादी की तैयारी होने लगी। विवश गुड़िया ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह घटना जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के ईचाक गांव में रविवार को घटी है।
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें
पिता को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
जब पूरा देश दीपोत्सव की तैयारी कर रहा था, तब गांव में बच्ची का अंतिम संस्कार किया जा रहा था। थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया कि मृतका के पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, ईचाक गांव निवासी मकुंद सिंह ने अपनी 14 वर्षीय पुत्री की शादी के लिए इटखोरी थाना क्षेत्र के बड़गांव में सहदेव सिंह के पुत्र सुरेंद्र सिंह से रिश्ता तय किया था।
पिता ने सफाई में कह दी यह बात
जैसे ही उस नाबालिग को शादी की जानकारी मिली, वह विरोध करने लगी। परंतु स्वजन शादी को लेकर काफी दबाव बना रहे थे। यही कारण है कि बच्ची विषपान कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।
सिमरिया एसडीपीओ अशोक रविदास ने बताया कि शादी प्रकरण की इस घटना का अनुसंधान किया जा रहा है। दोषियों पर कार्रवाई होगी।
इधर पुलिस गिरफ्त में आए पिता ने कहा कि रिश्ते को काट दिया गया था। लड़का पक्ष को जवाब दे दिया गया था। ऐसे में प्रश्न उठता है कि बच्ची फिर आत्महत्या क्यों की?
यह भी पढ़ें: हेमंत सरकार के चार साल, नवाडीह में 24 नवंबर से होगा 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन
यह भी पढ़ें: इश्क का ऐसा अंजाम! दो बीवियों वाले पति का उतरा प्यार का भूत, पहली पत्नी से मिलने पर ग्रामीणों ने की जमकर धुनाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।