ट्रैक की जर्जर स्थिति का खुलासा होने के बाद बंडामुंडा में अधकिारियों ने किया निरीक्षण, रेलवे ने बदले क्षतिग्रस्त स्लीपर
बंडामुंडा रेलखंड में जर्जर स्लीपरों की खबर सामने आने के बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आया। दक्षिण पूर्व रेलवे के चीफ ट्रैक इंजीनियर ने बंडामुंडा का दौरा ...और पढ़ें

बंडामुंडा रेलखंड में लिंक - सी के पास अप लाइन की रेल पटरियों की जर्जर स्लीपरों की मरम्मत करते रेलकर्मी।
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। रांची-राउरकेला मुख्य रेल मार्ग के बंडामुंडा रेलखंड में लिंक-सी के पास अप लाइन पर जर्जर स्लीपरों की स्थिति उजागर होने के बाद रेलवे प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया है। दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर के बाद यात्रियों की सुरक्षा को लेकर उठे सवालों पर दक्षिण पूर्व रेलवे ने गंभीरता दिखाई।
निरीक्षण के दौरान चीफ ट्रैक इंजीनियर के साथ चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीईएन (वेस्ट) रवि शंकर और राउरकेला के एडीईएन अशेष कुमार भी मौजूद थे। रेलवे ने भरोसा दिलाया है कि यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता है और ट्रैक की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।