Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवजात बच्चे को फेंके नहीं,समिति को करें सुपूर्द

    पिछले दिनों जिला में हुए नवजात शिशुओं के प्रति निर्मम अपराध को देखते हुए जिला

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 09 Feb 2022 08:32 PM (IST)
    Hero Image
    नवजात बच्चे को फेंके नहीं,समिति को करें सुपूर्द

    जासं,सिमडेगा:पिछले दिनों जिला में हुए नवजात शिशुओं के प्रति निर्मम अपराध को देखते हुए जिला बाल संरक्षण इकाई,चाईल्ड लाईन व सहयोग विलेज सिमडेगा द्वारा दत्तक ग्रहण से संबंधित विषय पर जागरूक अभियान चलाया गया। कोलेबिरा पंचायत भवन में सेविकाओं, सहिया एवं लचड़ागढ़ बाजार में आम जनता के बीच दत्तक ग्रहण से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया गया। इस क्रम में आमजन

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    से अपील की गई कि कोई परिवार यदि बच्चे को पालने में सक्षम नहीं है और बच्चे को अपने पास नहीं रखना चाहते हैं तो वे बच्चे को बाल कल्याण समिति सिमडेगा

    के कार्यालय में सुपूर्द कर सकते हैं।इसका कार्यालय जनसंपर्क विभाग के कार्यालय में संचालित है।ऐसे बच्चे को कानूनी तौर पे दत्तक ग्रहण कराया जा सकता है।जहां

    बच्चे का उज्ज्वल भविष्य का निर्माण हो सके। बच्चों से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना देने के लिए चाइल्डलाइन के टाल फ्री नम्बर 1098 में संपर्क किया जा सकता है ।महिला थाना, वन स्टॉप सेंटर के टोलफ्री नंबर 06525299920 पर भी संपर्क करने को कहा गया है। इस मौके पर कोलेबिरा महिला पर्यवेक्षिका अंजली ज्योति टोप्पो, संरक्षण पदाधिकारी, गैर संस्थागत देखरेख अमित मिज तथा सहयोग विलेज से लुदम बाहा सागा एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।