Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्लफ्रेंड के चक्‍कर में सेना के जवान ने कराई पत्‍नी की हत्‍या! 4 साल के बेटे के सामने मां को मारी गई गोली

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Wed, 15 Feb 2023 11:34 AM (IST)

    झारखंड के सिमडेगा जिले से एक चौंकानेवाली घटना सामने आई है जिसमें मंगलवार की मध्यरात्रि बदमाशों ने गोली मारकर एक महिला की हत्‍या कर दी। इसके लिए पति के अवैध रिश्‍ते को जिम्‍मेदार माना जा रहा है। बहरहाल सच्‍चाई पुलिस के जांच के बाद ही सामने आएगी।

    Hero Image
    घटना के बाद मृत महिला के घर के बाहर लोगों का जमावड़ा

    संसू, कोलेबिरा (सिमडेगा)। झारखंड में सिमडेगा जिले के कोलेबिरा प्रखंड में स्थित लसिया कोम्बाकेरा गांव में मंगलवार की मध्यरात्रि में अज्ञात अपराधियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दीI मृतक की पहचान कोलेबिरा थाना क्षेत्र की साहपुर कोम्बाकेरा निवासी किरण देवी के रूप में हुई है। महिला के पति सुरेंद्र महतो थल सेना में कार्यरत हैं। घटना की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रात्रि में ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबके सामने बदमाशों ने महिला को मारी गोली

    पुलिस के मुताबिक, महिला को दो गोली सिर में मारी गई थी जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई। घटना के समय घर में महिला के अलावा उसके मामा, मामा का बेटा व महिला के 4 वर्षीय पुत्र उज्ज्वल सोये हुए थे। इसी क्रम में चार अपराधी घर का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे। शोर सुनकर घर के सभी अन्य सदस्य भी जग गए। इसी क्रम में अपराधी महिला के पास पहुंचे और सिर में गोली मार दी। घटना को स्वजनों ने भी अपनी आंखो से देखा।घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। इसके बाद स्वजनों ने इसकी जानकारी थाना को दी।

    पति सुरेंद्र महतो पर शक की सुई 

    सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया।वहीं घटनास्थल से दो खोखा बरामद किए गए। परिजनों को शक है कि किरण देवी के इधर स्वजनों ने घटना के पीछे महिला के पति सुरेंद्र महतो पर शक व्यक्त किया है। मृतका के मामा गणेश महतो ने बताया कि किरण के पति सुरेन्द्र का जलडेगा थाना क्षेत्र के सिलिंगा गांव निवासी किसी युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।

    पुलिस कर रही लव ट्रांयगल की जांच

    युवती को समझाने के लिए मृतका के मामा गणेश महतो, मृतक किरण देवी का भाई अखिल महतो आदि गए थे। शायद यही सुरेंद्र को नागवार गुजरा होगा, जिसकी परिणीति के रूप में महिला की हत्या की गई। वैसे पूरे मामले पर पुलिस अभी कुछ कहने से इंकार कर रही है। जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा।

    यह भी पढ़ें- बैंक से पैसे निकालने गई महिला हुई गायब, अगले दिन बिगड़ी हालत में मिला शव, क्‍या ससुरालवालों की है की साजिश?