Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक से पैसे निकालने गई महिला हुई गायब, अगले दिन बिगड़ी हालत में मिला शव, क्‍या ससुरालवालों की है की साजिश?

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Wed, 15 Feb 2023 11:03 AM (IST)

    रिंकी ससुराल से अपने मायके आई हुई थी और बीते सोमवार को अपने पति के कहने पर ही बैंक से पैसे निकालने के लिए गई थी। इसके बाद से वह लापता थी। मंगलवार सुबह उसका शव से गांव में खलबली मच गई।

    Hero Image
    पीड़ित महिला के शव की एक प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    संवाद सहयोगी, गावां (गिरिडीह)। बैंक से पैसे निकाल कर कर्ज का पैसा देने मायके से निकली 25 वर्षीय रिंकी कुमारी का शव मंगलवार को पटना-डोरंडा पथ में पुलिया के नीचे मिला। वह गावां थाना क्षेत्र के चिहुंटिया निवासी लखन महथा की पुत्री थी। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रिंकी की शादी छह वर्ष पूर्व हीरोडीह थाना क्षेत्र के टिकोडीह निवासी हेमराज पासी से हुई थी। रिंकी तीन दिन पूर्व ससुराल से मायके आई थी। सोमवार को पति के कहने पर मायके से गावां बैंक आफ इंडिया से पैसा निकालने गई थी। इसके बाद से वह लापता थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिंकी का शव मिलने से गांव में खलबली

    रिंकी के इस तरह अचानक गायब होने के बाद मायके वाले उसकी खोजबीन कर रहे थे। गावां थाना में उसके लापता होने का आवेदन भी दिया था। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार और तिसरी थाना प्रभारी पिकू प्रसाद दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया। महिला का चेहरा पत्थर से बुरी तरह कुचल दिया गया था।

    दहेज के लालची थे रिंकी के ससुरालवाले

    रिंकी के पिता लखन महथा ने गावां थाना में आवेदन देकर कहा है कि पुत्री का विवाह 2017 में टिकोडीह निवासी हेमराज पासी के साथ किया था। शादी के कुछ दिन बाद से ही दामाद और ससुराल वाले रिंकी से मारपीट करने लगे। वे लोग पैसे के साथ एक बाइक की मांग करने लगे। इसे लेकर गावां थाना में पंचायत भी की गई थी। सोमवार को हेमराज ने फोन कर बैंक से पांच हजार रुपये निकाल कर लोन वाले को पटना चौक पर देने को कहा था। इसके बाद से रिंकी गायब हो गई।

    लोगों ने की आरोपितों की जल्‍द गिरफ्तारी की मांग

    उन्होंने दामाद हेमराज पासी के साथ-साथ इस हत्या में उसका साथ देने वाले अन्य लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इधर, जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक राजकुमार यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने स्वजनों को सांत्वना दी। पुलिस से घटना का अविलंब खुलासा और आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।

    यह भी पढ़ें- Hazaribagh Crime: फूल व्यवसायी की बहन को घर में घुसकर मारी गोली, गंभीर हालत में पहुंची अस्पताल