Simdega News: अगले दो वर्षों में बिजली से रोशन होंगे 486 गांव-टोले, विद्युत आपूर्ति के लिए 90 करोड़ आवंटित
सिमडेगा जिले के सभी 486 वंचित टोलों को अगले दो वर्षों में बिजली से रोशन किया जाएगा। मुख्यमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत छूटे हुए गांव-टोलों तक बिजली पहुंचाने के लिए 90 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। 14 हजार घरों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है। जल्द ही कोलेबिरा और कुरडेग में दो नए ग्रिड बनेंगे। दुरुह क्षेत्रों में सोलर ग्रिड से बिजली दी जाएगी।

जागरण संवाददाता, सिमडेगा। अगले दो सालों में जिले के सभी वंचित 486 टोले बिजली से रोशन होंगे। इसके लिए विभाग के द्वारा पहल शुरू की गई है। मुख्यमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत छूटे हुए गांव-टोलों तक बिजली पहुंचाने की कवायद की जा रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता मनीष चंद्र पूर्ति ने यह बताया कि करीब योजना के तहत जिले को करीब 90 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं, जिसके माध्यम से छूटे हुए जिले के गांव अथवा टोलों में बिजली पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।
14 हजार घर बिजली सुविधा से हैं वंचित
गांवों में बिजली पोल तार लगाने के साथ ही मीटर लगाने का कार्य भी किया जाएगा। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिले में अभी करीब 14 हजार घर बिजली सुविधा से वंचित हैं।
नई योजना के तहत उन सभी घरों तक बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। वर्तमान में जिले में 1,15000 बिजली उपभोक्ता हैं। कार्यपालक अभियंता ने भी बताया कि वर्तमान में जिले में पर्याप्त बिजली मिल रही है।
निर्बाध बिजली आपूर्ति पर जोर
लेकिन अधिक बारिश, हवा एवं वज्रपात से ब्रेक डाउन की समस्या अधिक आती है। आने वाले दिनों में सिमडेगा के कोलेबिरा एवं कुरडेग में दो और ग्रिड मिलेंगे। इस तरह जिले में तीन ग्रिड होंगे और बिजली निर्बाध रूप से आपूर्ति करने में सहायक होंगे।
उन्होंने कहा कि विभाग का लक्ष्य है कि सभी घरों में बिजली पहुंचे। लेकिन,सिमडेगा के कई क्षेत्रों की दुरुह भौगोलिक स्थिति होने की वजह से बिजली पोल और तार लगाना कठिन होता है। ऐसे गांवों में ज्रेडा के माध्यम से सोलर आधारित ग्रिड बनाकर बिजली दी जा रही है।
जल्द चालू होगा सब स्टेशन
सिमडेगा जिले के कुरडेग समेत मतरामेटा एवं बांसजोर में लंबित विद्युत सब स्टेशन के चालू होने के सवाल पर कार्यपालक अभियंता ने बताया कि तकनीकी जरूरत एवं कमियों को दूर किया जा रहा है। कार्य पूरा होने के बाद तीनों सब स्टेशन को जल्द चालू कराया जाएगा।
बिजली चोरी के खिलाफ सख्ती
बिजली चोरी को रोकने के लिए विभाग पूरी तरह प्रतिबद्ध है। विभाग हर माह चार-पांच बार अभियान चलाकर अवैध बिजली कनेक्शन के विरुद्ध कार्रवाई करती है।
कार्यपालक अभियंता ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग वैध कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपभोग करें। साथ ही समय पर बिजली बिल जमा कर अपना दायित्व निभाएं।
यह भी पढ़ें- Jharkhand High Court: झारखंड हाई कोर्ट ने रिम्स की नर्सों की सेवा नियमित करने का दिया आदेश
यह भी पढ़ें- Jharkhand News: निशुल्क बीज के नाम पर किसानों से अवैध वसूली का खुलासा, दोषियों पर कार्रवाई का आदेश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।