Potato Price Hike:प्याज के बाद अब आलू पर महंगाई की मार, बंगाल सरकार के निर्यात पर रोक लगाते ही बढ़े दाम
सरायकेला में प्याज के बाद अब आलू की कीमतों में तेजी से इजाफा देखा जा रहा है। दरअसल पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा आलू के निर्यात पर रोक लगा दी गई है जिसके बाद आडिशा झारखंड सहित कई राज्यों में आलूू की सप्लाई प्रभावित हुई है। आलू से लदे ट्रक बॉर्डर पर फंसे हुए हैं। परसुडीह मंडी में एक दिन में आलू 400 से 600 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हो गया।

जागरण संवाददाता,सरायकेला। बंगाल सरकार ने एक बार फिर से झारखंड में आलू के निर्यात पर रोक लगा दी है। निर्यात पर रोक लगने के कारण कोल्हान तक आलू की सप्लाई करने वाली परसुडीह मंडी में गुरुवार को एक भी आलू का ट्रक नहीं पहुंचा, जबकि प्रतिदिन आठ से दस आलू के ट्रक मंडी में पहुंचते थे। आलू का ट्रक नहीं पहुंचने के कारण गुरुवार को स्टाक में रखे आलू को थोक व्यापारियों ने ऊंची कीमतों पर बेचा।
बुधवार तक 2800 रुपये प्रति क्विंटल तक बिकने वाला आलू गुरुवार को 3200 से 3400 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिका। परसुडीह मंडी में आलू का स्टाक समाप्त हो गया है। अगर शुक्रवार तक आलू मंडी नहीं पहुंचा तो आलू की कमी पूरे कोल्हान में देखने को मिल सकती है। एक दिन मंडी में आलू नहीं पहुंचने से आलू की कीमत में 400 से 600 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा हुआ है, अगर आने वाले कुछ दिनों तक मंडी में आलू नहीं पहुंचा तो प्याज के बाद आलू की कीमतें भी आसमान छू सकती हैं।
झारखंड बॉर्डर में रात को रोक दिए गए आलू को ट्रक
बंगाल-झारखंड बॉर्डर में आलू को ट्रकों को बुधवार की रात रोक दिया गया है। उक्त ट्रकों में आलू लोड है। मंडी के आलू व्यापारी उन सभी ट्रकों को किसी भी तरह झारखंड की सीमा पार कराने की कोशिश में लगे हैं। ताकि आलू मंडी तक पहुंच सके। हालांकि, इसके लिए व्यापारियों को पैसे भी चुकाने पड़ेंगे।
सूत्रों की माने तो पिछली बार भी आलू के ट्रकों को झारखंड की सीमा में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई थी, जिसके कारण रात के अंधेरे में आलू व्यापारियों ने किसी तरह आलू के ट्रक को झारखंड की सीमा पार कराया। इसके लिए आलू व्यापारियों को बॉर्डर में तैनात पुलिसकर्मियों को मोटी रकम भी चुकानी पड़ी थी। फिर से वही खेल बंगाल-झारखंड के बॉर्डर में होने जा रहा है। बिना रकम लिए बॉर्डर से आलू निकालना मुश्किल है।
इसके लिए मंडी के व्यापारी बार्डर में तैनात पुलिसकर्मियों को रकम देकर आलू के ट्रक लाने के प्रयास में लगे हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो पूर्व में लगी रोक के बावजूद आलू मंडी तक जिस तरह पहुंच रहा था उसी तरह आलू को फिर से मंडी तक लाया जाएगा। हालांकि, पुलिसकर्मियों को दिए गए रुपयों को जोड़कर आलू की कीमतों में इजाफा हो गया था। अब फिर से आलू को बढ़ी हुई कीमतों पर खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
ओडिशा-पश्चिम बंगाल की सीमा पर फंसे ट्रक
आलू से लदे सैकड़ों ट्रक एक बार फिर ओडिशा-पश्चिम बंगाल की सीमा पर फंसे हुए हैं। लक्ष्मणनाथ टोल गेट से 25 किलोमीटर दूर बेलदा में बुधवार रात से ही आलू के सैकड़ों ट्रक फंसे हुए हैं। पश्चिम बंगाल पुलिस आलू की गाड़ी की रखवाली कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने एक दिन पहले नबन्ना में महत्वपूर्ण बैठक बुलाई थी और आलू तथा प्याज की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी।
बताया जा रहा है कि इसके बाद बंगाल प्रशासन ने यह कार्रवाई शुरू की है। पश्चिम बंगाल ने आडिशा, झारखंड सहित सभी राज्यों के आलू निर्यात को बंद कर दिया है।
ये भी पढ़ें
Onion Price Hike: प्याज की महंगी कीमतों से जल्द मिलेगी राहत, मंडी में नासिक से आने वाली है सप्लाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।