Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Onion Price Hike: प्याज की महंगी कीमतों से जल्द मिलेगी राहत, मंडी में नासिक से आने वाली है सप्लाई

    Updated: Thu, 28 Nov 2024 04:56 PM (IST)

    पिछले कुछ महीने से लगातार सब्जियों के दाम में इजाफा देखा जा रहा है। टमाटर के बाद अब प्याज के बढ़े दाम ने लोगों के रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। इस बीच सरायकेला के लोगों को जल्द सस्ती प्याज मिल सकती है। दिसंबर महीने में नासिक से प्याज की खेप सरायकेला पहुंचेंगी जिससे प्याज की कीमतों में कमी आएगी।

    Hero Image
    प्याज की बढ़ी कीमतों से जल्द मिलेगी राहत

    जागरण संवाददाता, सरायकेला। महंगाई की मार का सामना कर रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। पूरे कोल्हान में प्याज की कीमतों में दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक गिरावट देखने को मिलेगी। सरायकेला में प्याज की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। खुदरा बाजार में यह कीमत बढ़कर 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी, लेकिन अब दिसंबर महीने में नासिक से प्याज पहुंचने के बाद कीमतों में कमी आने के आसार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिसंबर में सस्ती होगी प्याज

    महाराष्ट्र के नासिक से प्याज की नई फसल दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह तक सरायकेला पहुंच जाएगी, जिसके बाद व्यापारी प्याज की कीमतों में गिरावट आने की उम्मीद जता रहे हैं। फिलहाल एक माह में प्याज की कीमतों में 20-25 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही है। वर्तमान में 55 रुपये प्रति किलो के दर से खुदरा बाजार में प्याज बिक रहा है। महाराष्ट्र का मौसम ठीक रहा और बारिश नहीं हुई तो दिसंबर माह के अंत तक खुदरा बाजार में प्याज 20 रुपये से 25 रुपये प्रति किलो बिकने की उम्मीद है।

    कोल्हान के बाजार में मिल रहा राजस्थान औरव नासिक का प्याज

    कोल्हान के सरायकेला, खरसावां, राजनगर, गम्हरिया, आदित्यपुर, कुचाई, चाईबासा और जमशेदपुर में राजस्थान और नासिक के प्याज की बिक्री हो रही है। थोक व्यापारी नासिक व राजस्थान से प्याज मंगाकर खुदरा बाजार में बेच रहे हैं। व्यापारी के अनुसार पानी खाया हुआ नासिक का प्याज मंडी पहुंच रहा है, जो थोड़ा गीला लग रहा है।

    नासिक का पानी खाया हुआ प्याज थोक बाजार में 35 से 45 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। वहीं राजस्थान का प्याज थोक बाजार में 44-45 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। राजस्थान का प्याज बहुत दिनों तक मंडी में नहीं टिक पाएगा, क्योंकि अधिक ठंड पड़ने से राजस्थान के प्याज में गांठ पड़ जाती है।

    इस प्याज को बाजार में बेचना काफी मुश्किल होता है। जिसको देखते हुए व्यापारी वर्ग भी नासिक के बढ़िया प्याज के मंडी में आने के इंतजार कर रहे हैं। परसुडीह मंडी में प्रतिदिन 7 से 8 ट्रक प्याज के आ रहे हैं जो प्रतिदिन खपत भी हो रहे हैं। वहीं अब दिसंबर महीने में नासिक से प्याज पहुंचना भी शुरू हो जाएगा। इससे लोगों को प्याज की बढ़ी कीमतों से राहत मिलेगी।

    दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक पहुंचेंगा

    ये भी पढ़ें

    2024 में देश का सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाना कौन सा है? गृह मंत्री अमित शाह जल्द करेंगे थानेदार को सम्मानित

    क्या आपको भी सर्दियों में लगती है दूसरों से ज्यादा ठंड, तो जान लें इसकी वजह