Saraikela: खरसावां डिग्री कॉलेज का हुआ उद्घाटन, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई शुरू
खरसावां में छात्रों के लिए उच्च शिक्षा की सौगात मिल चुकी है । खरसावां डिग्री कॉलेज के उद्घाटन के साथ ही कालेज में पढ़ाई शुरु हो गई है। अब क्षेत्र के बच्चों को यहीं पर दो मंजिला कॉलेज में सुविधाएं मिलने लगेंगी जिसके लिए उन्हें पहले बाहर जाना पड़ता था।

खरसावां, संवाद सूत्र: खरसावां डिग्री कॉलेज में पहली बार यूजी के साथ अब पीजी की पढ़ाई भी होगी। कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गंगाधर पंडा ने शुक्रवार को शिलापट्ट का अनावरण कर खरसावां डिग्री कॉलेज का उद्घाटन किया। जिसके साथ ही कालेज में पठन-पाठन का कार्य शुरू हो गया ह।
खरसावां में पहली बार यूजी के साथ-साथ पीजी की पढ़ाई होगी। उन्होंने बताया कि खरसावां डिग्री कालेज में पहली बार यूजी के साथ-साथ पीजी की पढ़ाई भी होगी। कालेज में यूजी में इतिहास, हिंदी व अंग्रेजी की पढ़ाई के लिए नामांकन चल रहा है। साथ ही इतिहास, राजनीतिक विज्ञान व हिंदी विषय में पीजी की पढ़ाई भी होगी।
यह भी पढ़ें: ईडी ने की निलंबित आइएएस पूजा सिंघल के खिलाफ कार्रवाई, जब्त की अस्पताल सहित 82 करोड़ की चार संपत्ति
वीसी ने उपस्थित छात्रों से आसपास के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने की अपील की। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने कॉलेज कैंपस में पौधारोपण भी किया। बता दें कि खरसावां के बुरुडीह में 9.18 करोड़ रुपए की लागत से कॉलेज कैंपस का निर्माण कराया गया है। लगभग चार एकड़ भूमि में फैले इस कालेज में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
उद्घाटन के दौरान कुलसचिव जयंत शेखर, कालेज विकास परिषद के सम्वयक मनोज कुमार महापात्र, केयु के प्रवक्ता डा. पीके पाणी, डीएसडब्लू डा. एससी दास, प्रोक्टर एमए खान, परीक्षा नियंत्रक अजय चौधरी, प्राचार्य मुस्ताक अहमद, डा. बिन्दु भूषण भुइयां, प्रो अमलेश सिन्हा, शंभू अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।