Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरायकेला में ट्रक व हाइवा के बीच आमने-सामने जबरदस्‍त टक्कर, तेज आवाज सुन दौड़ आए ग्रामीण, दोनों चालकों की मौत

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Mon, 22 May 2023 10:39 AM (IST)

    सरायकेला-कांड्रा व कांड्रा सरायकेला मार्ग पर सोमवार तड़के ट्रक व हाइवा के बीच आमने-सामने टक्कर होने से दोनों ही वाहनों के चालकों की दर्दनाक मौत हो गई। गाड़ी के अंदर फंसे इनके शवों को निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी।

    Hero Image
    ट्रक व हाइवा के बीच आमने सामने टक्कर।

    जागरण संवाददाता, सरायकेला। सरायकेला-कांड्रा व कांड्रा सरायकेला मार्ग पर आए दिन सड़क हादसे में लोगों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा सोमवार तड़के कांड्रा-चौका मार्ग पर हुआ, जिसमें ट्रक व हाइवा के परखच्चे उड़ गए।

    दोनों वाहनों के चालकों की घटनास्‍थल पर दर्दनाक मौत

    इस हादसे में हाइवा चालक इचागढ़ थाना क्षेत्र के काठगोड़ा निवासी रामदास कर्मकार व ट्रक चालक नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी विजय महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों शव हाइवा व ट्रक में फंस गए थे। करीब दो घंटे के मेहनत के बाद पुलिस ने शव को क्रेन की मदद से बाहर निकाला। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

    दुर्घटनाग्रस्‍त वाहनों के अंदर बुरी तरह फंसे शव

    सोमवार तड़के कांड्रा से चौका व चौका से कांड्रा की ओर दोनों वाहन जा रहे थे। रघुनाथपुवर बीएसएनल एक्सचेंज के समीप दोनों वाहनों में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज सुनकर गहरी नींद में सो रहे ग्रामीण दौड़कर घटनास्थल की ओर भागे।

    वहां दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए थे वाहन के अन्दर से ग्रामीणों ने चालकों को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन वे इतनी बुरी तरह से वाहन के अन्दर फंसे हुए थे कि उन्हें निकालना काफी मुश्किल था।

    शव निकालने के लिए लेनी पड़ी क्रेन की मदद

    तब ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को निकालने के लिए क्रेन की मदद ली। इतना ही नहीं, रविवार की शाम सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर एक स्कार्पियों पेड़ से टकरा गई थी, जिसमें छह लोग घायल हो गए थे। इससे पहले ओवर लोड के कारण दोगुनी व फौजी होटल के आटो व पिकअप वैन के पलटने से दर्जनों यात्री घायल हो गए थे।

    गौरतलब है कि  सरायकेला खरसावां जिले में वाहनों की तेज रफ्तार व ओवर लोडिंग से आय दिन सड़क हादसे हो रहे हैं कई मांओं की कोख सुनी हो रही है, तो कई सुहागिनों के सुहाग उजड़ रहे हैं, कई बच्‍चों के सिर से मां-बाप का साया उठ रहा है। इस पर तत्‍काल प्रभाव से लगाम लगने की जरूरत है।