Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनलाइन झूमर व सरायकेला छऊ नृत्य का प्रसारण कल

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 05 Jul 2021 07:30 AM (IST)

    भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय की ओर से पूर्वी क्षेत्र के सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता के माध्यम से मंगलवार की शाम 630 बजे से सरायकेला छऊ व खरसावां के झूमर नृत्य कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत संगम परफॉर्मेंस आर्ट सेंटर सरायकेला के कलाकार गणेश परीक्षा के नेतृत्व में रात्रि नृत्य व लोक कला मंच खरसावां के कलाकार कमल महतो के नेतृत्व में कुरमाली झूमर नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा..

    Hero Image
    आनलाइन झूमर व सरायकेला छऊ नृत्य का प्रसारण कल

    संवाद सूत्र, खरसावां : भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय की ओर से पूर्वी क्षेत्र के सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता के माध्यम से मंगलवार की शाम 6:30 बजे से सरायकेला छऊ व खरसावां के झूमर नृत्य कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत संगम परफॉर्मेंस आर्ट सेंटर, सरायकेला के कलाकार गणेश परीक्षा के नेतृत्व में रात्रि नृत्य व लोक कला मंच खरसावां के कलाकार कमल महतो के नेतृत्व में कुरमाली झूमर नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। झारखंड की इन दो कलाओं के साथ गोवा की कला संस्कृति का भी प्रसारण किया जाएगा। यह कार्यक्रम ईजेडसीसी के यू ट्यूब व फेस बुक लिंक पर अपलोड किया जाएगा। पीएम आवास की प्राक्कलित राशि बढ़ाने की मांग की : भाजपा के झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ सरायकेला-खरसावां के पूर्व जिलाध्यक्ष गोव‌र्द्धन राउत ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री आवास योजना के प्राक्कलन दर में वृद्धि करने की मांग की है। केंद्रीय मंत्री को भेजे गए मांग पत्र में उन्होंने कहा है कि वर्ष 2011-12 के आधार पर प्रधानमंत्री आवास के लिए प्रति आवास 1.30 लाख रुपये की राशि निर्धारित है। वर्तमान में महंगाई की दर को देखते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के लिए निर्धारित राशि में वृद्धि करने की मांग की है। टाटा-बड़बिल व टाटा-इतवारी पैसेंजर का शुरू हो परिचालन : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरयूसीसी सदस्य प्रभाकर मंडल ने डीआरएम को पत्र लिख कर टाटा-बड़बिल पैसेंजर ट्रेन (58103/04) व टाटा-इतवारी पैसेंजर (58111/12) को पुन: शुरू करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद रहने से क्षेत्र के निवासियों, व्यापारी, छात्र, परीक्षार्थी व कर्मचारियों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए टाटा-बड़बिल पैसेंजर व टाटा-नागपुर पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू कराने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें