सरायकेला छऊ नृत्य प्रस्तुत करेंगे सरायकेला के कलाकार
रांची के ऑड्रे हाउस में 12 से 16 अगस्त तक श्रावण कला उत्सव का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में शुक्रवार को छऊ गुरु तपन कुमार पटनायक के निर्देशन में 15 सदस्यीय कलाकार सरायकेला छऊ नृत्य प्रस्तुत करेंगे..

जागरण संवाददाता, सरायकेला : रांची के ऑड्रे हाउस में 12 से 16 अगस्त तक श्रावण कला उत्सव का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में शुक्रवार को छऊ गुरु तपन कुमार पटनायक के निर्देशन में 15 सदस्यीय कलाकार सरायकेला छऊ नृत्य प्रस्तुत करेंगे। सांस्कृतिक कार्य निदेशालय व पर्यटन, कला-संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से श्रावण मास के दौरान इस उत्सव का आयोजन किया गया है। तपन कुमार पटनायक की टीम इस अवसर पर शिव पार्वती कुमार संभवम, अर्ध नारीश्वर, राधा कृष्ण व राष्ट्रीय तिरंगा की प्रस्तुत करेंगे। टीम में प्रफुल्ल नायक, ज्योति लाल नंद, कुसमी पटनायक, गीतांजली हेंब्रम, प्रदीप कवि, निवारण महतो, मिहिर लाल महतो, शिव हेस्सा, गोपाल कुमार पटनायक, दशरथ महतो, होली कुम्हार, असित पटनायक, विजय कुमार साहू समेत कई शामिल हैं। श्रावण कला उत्सव में परमानंद नंदा की टीम देगी देगी छऊ नृत्य की प्रस्तुति : सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से श्रावण मास में श्रावण कला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। रांची के ऑड्रे हाउस में 12 से 16 अगस्त तक श्रावण कला उत्सव का आयोजन किया गया है। 14 अगस्त को भवेश छऊ नृत्य कला केंद्र, देहरीडीह (खरसावां) के गुरु परमानंद नंदा की टीम खरसावां शैली छऊ नृत्य प्रस्तुत करेगी। परमानंद नंदा के नेतृत्व में देहरीडीह के कलाकार चलो दिल्ली, माखन चोरी, द्वापर लीला आदि नृत्य प्रस्तुत करेंगे। श्रावण कला उत्सव को लेकर छऊ नृत्य दल तैयारी में जुट गए हैं। 15 को पशु वध पर प्रतिबंध, मास-मछली की बिक्री पर रोक : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र में पशु वध व मांस-मछली की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने गुरुवार को इस संबंध में विभागीय आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि 15 अगस्त के दिन कोई भी व्यक्ति पशु वध या मांस-मछली की बिक्री करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।