Jharkhand News: झामुमो नेता बाबू दास पर तीसरी बार हमला, अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में टीएमएच में भर्ती
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता और व्यवसायी बाबू दास पर तीसरी बार हमला हुआ है। अपराधियों ने शुक्रवार की देर रात सतवाहिनी-सांपड़ा मार्ग पर एक होटल के नजदीक उन पर फायरिंग की है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम भी अस्पताल पहुंची। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक अस्पताल में भर्ती बाबू दास की हालत गंभीर है।
संवाद सहयोगी, जागरण, गम्हरिया। व्यवसायी और झामुमो नेता गम्हरिया निवासी बाबू दास पर शुक्रवार की देर रात एक बार फिर से कातिलाना हमला किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात सतवाहिनी- सांपड़ा मार्ग पर स्थित एक होटल के समीप अपराधियों ने बाबू दास पर गोलियां चला दीं। घटना के बाद घायल बाबू दास को टीएमएच ले जाया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह दलबल के साथ टीएमएच अस्पताल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि बाबू दास को दो गोलियां लगी है। इस घटना में अज्जू थापा और आनंद दुबे का नाम सामने आ रहा है। ज्ञात हो कि बाबू दास पर यह तीसरी बार जनलेवा हमला हुआ है। इससे पूर्व एमटीसी बिल्डिंग के पीछे उन पर बम से हमला हुआ था। इससे पहले उन पर फायरिंग भी हो चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।