नाबालिग को किया चाइल्ड लाइन के हवाले
ञ्जद्धद्ग द्वद्बठ्ठश्रह्म ख्ड्डह्य द्धड्डठ्ठस्त्रद्गस्त्र श्रक्द्गह्म ह्लश्र ष्टद्धद्बद्यस्त्र रुद्बठ्ठद्ग
By JagranEdited By: Updated: Mon, 04 Jul 2022 07:35 PM (IST)
नाबालिग को किया चाइल्ड लाइन के हवाले
संवाद सहयोगी, तीनपहाड़ : थाना क्षेत्र के नीचे टोला तीनपहाड़ के मोहम्मद आबुल अंसारी के घर से रविवार की शाम चोरी करते पकड़े गए तीन नाबालिग को पुलिस ने चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने तीनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद तीनों नाबालिग बच्चों चाइल्ड लाइन साहिबगंज के हवाले कर दिया। चाइल्ड लाइन सब सेंटर राजमहल के अजय कुमार प्रमाणिक, श्रवण मंडल, छेदन मंडल तीनों नाबालिग बच्चों को अपने साथ साहिबगंज ले गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।