Sahibganj News: साहिबगंज जिले में सुपारी देकर हत्या कराने का चलन बढ़ा, ये पिछली घटनाएं बनीं गवाह
Sahibganj News साहिबगंज में सुपारी किलिंग का चलन बढ़ रहा है जिससे पुलिस परेशान है। संजीव हत्याकांड में एक लाख रुपये की सुपारी तय हुई थी जिसमें छह हजार ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, साहिबगंज। Sahibganj News: जिले में सुपारी देकर हत्या कराने का चलन बढ़ा है। हाल में कई घटनाएं हुई हैं जिनमें सुपारी देकर हत्या कराने की बात सामने आयी है। सुपारी की राशि भी बहुत ज्यादा नहीं होती है। संजीव हत्याकांड की छानबीन में अब तक जो बात सामने आयी है उसके अनुसार मात्र एक लाख रुपये सुपारी की राशि तय हुई थी। उसमें भी मात्र छह हजार रुपये अग्रिम दिए गए।
पिछली घटनाएं बनीं गवाह
इससे पहले चार जनवरी 2025 को नगर थाना क्षेत्र के पटनिया टोला पांच मोड़ निवासी नवल तांती की दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने महेश तांती के पुत्र विश्वजीत कुमार उर्फ शिवम कुमार एवं तबरेज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की पूछताछ में यह खुलासा हुआ था कि महेश तांती व पुत्र विश्वजीत ने हत्याकांड की साजिश रची थी।
महेश ने हत्या करने के लिए तबरेज को सुपारी देने की बात तय हुई थी। पूरी राशि भी नहीं दी गई थी। इसके कुछ दिन बाद ही 13 जनवरी 2025 मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के महादेववरण मौजा के ग्राम के प्रधान होली कोड़ा की हत्या अपराधियों ने प्रमाणिक टोला पोखर के समीप गोली मारकर कर दी थी।
इस हत्याकांड में पंकज गुप्ता ने बदला लेने की नीयत से धीरज विश्वकर्मा उर्फ सिटी विश्वकर्मा को हत्या करने के लिए दो लाख की सुपारी दी थी। इससे पहले दिसंबर 24 में तालझारी थाना क्षेत्र के छोटा भगियामारी निवासी पृथ्वी सोरेन की हत्या कर दी गई थी।
इसमें भी सुपारी देकर हत्या कराने की बात सामने आयी थी। पृथ्वी सोरेन की हत्या उसकी ही भतीजी तालाकुड़ी सोरेन एवं अन्य लोगों ने साजिश रचकर कराई। इस हत्याकांड में लगभग दो लाख का सौदा किया गया था। ताला कुड़ी ने गंगा सोरेन को पृथ्वी सोरेन की हत्या की सुपारी दी थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।