Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sahibganj News: रात में बादशाह चौक पर काली प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर पथराव, पुलिस ने संभाली स्थिति

    By Jagran NewsEdited By: Deepak Kumar Pandey
    Updated: Sat, 29 Oct 2022 08:29 AM (IST)

    मुस्लिम बहुल इलाके एलसी रोड में शुक्रवार की रात मां बम काली प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर पथराव हो गया। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इस दौरान दोनों प ...और पढ़ें

    Hero Image
    भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का भी इस्‍तेमाल करना पड़ा।

    संवाद सहयोगी, साहिबगंज: मुस्लिम बहुल इलाके एलसी रोड में शुक्रवार की रात मां बम काली प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर पथराव हो गया। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इस दौरान दोनों पक्षों के कई लोगों को पत्थर लगने से चोट आई है। जुलूस में शामिल संजय कुमार राम व कपूल तुरी को घायल अवस्था में सदर अस्पताल ले जाने की सूचना है। इस दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का भी इस्‍तेमाल करना पड़ा। फिलहाल पुलिस अलर्ट है। दोनों पक्षों की ओर से किसी ने भी मामले की शिकायत रात तक पुलिस से नहीं की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों का कहना था कि बम काली की प्रतिमा को सभी श्रद्धा के साथ विसर्जन करने गंगा नदी के बिजली घाट ले जा रहे थे। अचानक जुलूस पर पथराव कर दिया गया। आसपास के घरों की छतों पर से भी पत्थर चलाए गए। जुलूस में महिलाएं भी शामिल थीं। उनमें से कई को पत्थर लगे। जुलूस जब एलसी रोड के बादशाह चौक के समीप पहुंचा तभी इस घटना को अंजाम दिया गया। उधर दूसरे पक्ष का कहना था कि जुलूस में शामिल कुछ युवकों ने अपशब्द कहे, नारे लगाए, इसी कारण दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। पथराव जुलूस में शामिल कुछ युवकों ने ही किया है। हम लोगों ने पथराव नहीं किया।

    इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया। स्थिति को किसी प्रकार नियंत्रित किया। इसके बाद पुलिस विसर्जन जुलूस के साथ वहां से आगे बढ़ी और मूर्ति विसर्जित कराई। वहीं एसडीओ राहुल जी आनंद ने बताया कि दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद बढ़ा तो मारपीट होने लगी। युवकों का दूसरा गुट एलसी रोड इलाके का ही था। उसके पक्ष में कुछ अन्य लोग भी आ गए थे। मौके पर हम व एसडीपीओ राजेंद्र दुबे, नगर थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार, सब इंस्पेक्टर सौरभ कुमार पहुंचे। लोगों को समझाकर शांत किया। प्रशासन की मौजूदगी में जुलूस को आगे बढ़ाया गया। लाॅकडाउन से पहले भी निकले विसर्जन जुलूस में इसी इलाके में पथराव हुआ था।