Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    साहिबगंज में भीषण सड़क हादसा, ऑटो-टैंकर भिड़ंत में तीन की मौत, स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़

    By Prem KumarEdited By: Mritunjay Pathak
    Updated: Fri, 02 Jan 2026 01:11 PM (IST)

    Sahibganj Road Accident: बरहेट-बरहड़वा मुख्य पथ पर एक ऑटो और तेल टैंकर की भिड़ंत में एक स्कूली बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में तीन बच् ...और पढ़ें

    Hero Image

    दुर्घटना के बाद सड़क पर खड़ा टैंकर, बगल में क्षतिग्रस्त ऑटो।

    जागरण संवाददाता, बरहड़वा (साहिबगंज)। बरहेट-बरहड़वा मुख्य पथ पर छोटा रांगा डांड़ पुल मोड़ के पास शुक्रवार की  सुबह यात्रियों को लेकर जा रहे आटो (जेएच 17 ए ई 0334) व तेल टैंकर (डब्लू बी 29 डी 6669) में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक स्कूली बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pattna Health Center

    घटना में तीन बच्चे समेत कुछ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज अलग-अलग जगहों  पर चल रहा है। घटना के बाद इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर कुछ लोगों ने रांगा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतना में तोड़फोड़ भी। घटना की सूचना मिलने पर बरहड़वा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल के नेतृत्व में बरहड़वा व रांगा थाने की पुलिस को भेजा गया है।

    वहां की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां जुटे हुए हैं। पुलिस शवों को पाेस्टमार्टम के लिए ले जाना चाहती थी लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें रोक दिया। मृतकों में रांगा थाना क्षेत्र के बड़ा रांगा गांव का 30 वर्षीय समरा साह, घटियारी की 30 वर्षीय रंदनी सोरेन तथा डाहूजोर की छह वर्षीय शांति हेम्ब्रम शामिल है। रंदनी सोरेन बरहड़वा जा रही थी।

    बताया जा  रहा है कि आटो बरहेट से बरहड़वा जा रहा था जबकि तेल टैंकर बरहड़वा से तेल खाली कर बरहेट की ओर जा रहा था तभी यह घटना  हुई। बताया जा रहा है कि सभी यात्री डहुआजोड़ चौक पर उतरने वाले थे लेकिन उससे पूर्व ही हादसा हो गया।