Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajmahal News: राजमहल के लकड़ी मिल में लगी भीषण आग, करोडों का फर्नीचर जलकर राख

    राजमहल के महाजन टोली में स्थित गौतम शा मिल में भीषण आग लग गई जिससे करोड़ों रुपये की लकड़ी और फर्नीचर जलकर राख हो गया। दमकल कर्मियों नगर पंचायत कर्मियों और स्थानीय लोगों के अथक प्रयासों से आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।मौके पर राजमहल प्रभारी थाना प्रभारी विक्रम कुमार सहित पुलिस बल पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं।

    By Kasinath Yadav Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Thu, 03 Apr 2025 02:13 PM (IST)
    Hero Image
    राजमहल के लकड़ी मिल में लगी भीषण आग (जागरण)

    संवाद सहयोगी, राजमहल (साहिबगंज)। Rajmahal News: महाजन टोली में स्थित गौतम शा मिल (आरा/लकड़ी मिल) में गुरुवार की सुबह आग लग गई। इसमें करोड़ों की लकड़ी, फर्नीचर आदि जल गया। दमकल कर्मियों के साथ-साथ नगर पंचायत कर्मियों व आमलोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया। गुरुवार के अहले सुबह लगभग सवा पांच बजे के आसपास लोगों ने मिल से धुआं निकलते देखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों ने तुरंत मिल मालिक गौतम चिरानिया के साथ-साथ दमकल वालों को भी इसकी सूचना दी। इस बीच सूचना मिलने पर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति भी बंद कर दी गई। जबतक लोग कुछ समझ या कर पाते तब तक आग की लपटें मिल के दूसरे छोर तक पहुंच गई।

    40 मिनट के बाद दमकल कर्मी पहुंचे

    करीब 40 मिनट के बाद दमकल कर्मी पहुंचे। एक तरफ दमकल कर्मी आग बुझाने में लगे थे तो दूसरी तरफ आग की लपट मिल के दूसरी तरफ रखें बेशकीमती लकड़ी के ढेर व पड़ोसी संजय झा के घर तक पहुंच गई। क्षेत्रवासियों के अनुरोध पर तुरंत बिजली आपूर्ति शुरू की गई जिसके बाद लोगों के घरों में लगे मोटर से पानी का छिड़काव कर आग की लपटों को आगे बढ़ने से रोका गया।

    इस बीच नगर पंचायत से तीन-चार टैंकर पानी और साहिबगंज से भी दमकल आने के बाद क्षेत्रवासियों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। जबतक आग पर पूरी तरह से काबू पाया जाता तब तक आरा मिल में रख सबकुछ जलकर राख में तब्दील हो चुका था।

    लोगों की मानें तो इस घटना में 60 से 70 लाख रुपये की बेशकीमती लकड़ी, फर्नीचर इत्यादि लेकर राख हो गया। मिल मालिक गौतम चिरानिया ने इस घटना के पीछे किसी असामाजिक तत्व का हाथ होने से इन्कार नहीं किया है। मौके पर राजमहल प्रभारी थाना प्रभारी विक्रम कुमार सहित पुलिस बल पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं।

    आग बुझाने में क्षेत्रवासियों का अहम योगदान

    आग की भयावहता देख जहां अधिकांश लोग अपनी-अपनी सुरक्षा को लेकर सशंकित थे। क्षेत्र के युवकों ने काफी सूझबूझ से बाल्टी-बाल्टी पानी से आग को बुझाने में अहम भूमिका निभाई।

    कई युवक पड़ोस के संजय झा के घर की छत जहां तक आग की लपटें पहुंच चुकी थी, वहां तक जान जोखिम में डालते हुए पहुंचकर मोटर पंप के पाइप से पानी डालकर आग की लपटों को ना सिर्फ शांत किया बल्कि संजय झा के घर को भी जलने से बचाया।

    ठीक उसी प्रकार पड़ोस के अधिवक्ता पवन चिरानिया के घर में भी लग रही आग पर काबू पाने के लिए कई युवक घर में प्रवेश कर खिड़की के माध्यम से पानी डालकर घर को जलने से बचाया। मिल के पीछे सटकर कई घरों के

    लोगों ने अपने-अपने घरों से आग पर पानी डालकर पूरी बस्ती को जलने व भारी जान-माल के नुकसान से बचाया। दमकल कर्मी सुमंत कुमार सिंह, रवि कुमार, अविनाश कुमार, प्रकाश यादव, पंकज कुमार ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: सुपौल से दिल्ली जा रही बस में लगी भीषण आग, मची चीख-पुकार; 125 यात्री थे सवार

    Khagaria News: खगड़िया में दर्दनाक हादसा, घर में आग लगने से 2 सगे भाई जिंदा जले