Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: लैब के उद्घाटन से आयुष्मान कार्ड धारकों की बल्ले-बल्ले, निशुल्क होगी जांच

    साहिबगंज के बरहड़वा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच मशीन और लैब का उद्घाटन किया गया। सिविल सर्जन ने कहा कि इससे स्थानीय लोगों को जांच के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। लीवर और किडनी फंक्शन जैसे टेस्ट अब यहाँ उपलब्ध होंगे। आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए जांच मुफ्त होगी जबकि अन्य के लिए न्यूनतम शुल्क लगेगा। बीडीओ ने कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों को बहुत लाभ होगा।

    By Shankar Lal Ghose Edited By: Ashish Mishra Updated: Sun, 06 Jul 2025 06:39 PM (IST)
    Hero Image
    लैब का उद्घाटन होने से आयुष्मान कार्डधारी की निशुल्क होगी जांच और स्थानीय लोगों को मिलेंगी सुविधाएं। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता,बरहड़वा (साहिबगंज )। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहड़वा में रविवार को जांच मशीन व लैब का सिविल सर्जन डॉक्टर प्रवीण कुमार संथालिया और प्रखंड विकास पदाधिकारी सन्नी कुमार दास ने फीता काट व नारियल फोड़कर कर शुभारंभ किया गया।

    सिविल सर्जन ने कहा कि अब बरहड़वा सीएचसी में जांच मशीन व लैब का संचालन शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को इसका बहुत लाभ मिलेगा। इससे मरीजों को दूर के अस्पताल में जाकर इलाज या जांच कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन चीजों की होगी जांच

    अब यहां लीवर फंक्शन टेस्ट, किडनी फंक्शन टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल, सीबीसी, सहित अन्य रक्त जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। पहले स्थानीय लोगों को इन सभी जांच के लिए पश्चिम बंगाल के फरक्का , धुलियान और मालदा जाना पड़ता था।

    इसके अलावा, कई लोग बोहरमपुर ,रामपुरहाट , बर्दमान एवं बिहार के भागलपुर ,पटना आदि अन्य स्थानों पर जाते थे। क्षेत्र के गरीब लोगों के लिए अतिरिक्त आर्थिक बोझ सहना पड़ता था। अब लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

    आयुष्मान कार्ड धारकों की होगी निशुल्क जांच

    उन्होंने आगे बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड धारकों को ये सभी जांच पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। जबकि अन्य मरीजों के लिए अस्पताल प्रबंधन समिति द्वारा निर्धारित न्यूनतम शुल्क लिया जाएगा।

    वहीं, बीडीओ सन्नी कुमार दास ने कहा कि बरहड़वा सीएचसी में लैब व जांच की सुविधा उपलब्ध होने से यहां लोगों को लाभ मिलेगा। विभिन्न प्रकार की जांच के लिए अब लोगों को बंगाल व अन्य क्षेत्रों में नहीं जाना पड़ेगा।

    इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर पंकज कर्मकार, बीपीएम दिनेश कुमार, दिनेश कुमार, बीडीएम प्रताप कुमार, मुकेश कुमार और राजीव रंजन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।