Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maiya Samman Yojana: नहीं मिल रहे 2500 रुपये, मंईयां सम्मान योजना में आई दिक्कत; क्या करेंगे हेमंत?

    झारखंड के साहिबगंज जिले की मदनशाही पंचायत के कबूतरखोपी गांव की दर्जनों महिलाएं मंईयां सम्मान योजना के लाभ से वंचित हैं। इन महिलाओं ने कई बार प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाया लेकिन उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिला। अब वे सरकार से इस योजना को बंद करने की मांग कर रही हैं। महिलाओं ने कहा जब योजना का लाभ नहीं देना था तो इसे बंद करना चाहिए।

    By Pawan Kumar Gupta Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 28 Jan 2025 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    नहीं मिल रहे 2500 रुपये, मंईयां सम्मान योजना में आई दिक्कत; क्या करेंगे हेमंत?

    जागरण टीम, साहिबगंज/गोड्डा। बोरियो प्रखंड की मदनशाही पंचायत के कबूतरखोपी की दर्जनों महिलाएं मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) के लाभ से वंचित हैं। दर्जनों महिलाओं ने बीडीओ से मिलकर अपनी शिकायत की।

    किरण देवी ने बताया कि उसने मंईयां सम्मान योजना के तहत 12 अगस्त 2024 को आवेदन किया था, जिसकी प्राप्ति रसीद भी है, लेकिन छह माह बीत जाने के बावजूद अब तक एक भी माह की राशि उपलब्ध नहीं हो सकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि मंईयां सम्मान योजना के तहत सरकार हर महिला को प्रतिमाह 2500 रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराती है।

    कई महीनों से लगा रहे चक्कर

    मिनती देवी, किरण देवी व बबली देवी ने बताया कि बीते कई माह से प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रही हैं, लेकिन कोई आश्वासन नहीं मिल रहा है। कबूतरखोपी से बोरियो प्रखंड आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पैसा भी खर्च होता है।

    नाजरीना खातून ने कहा कि कई बार प्रखंड आकर शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सकीना खातून ने कहा कि जब सरकार को मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभ नहीं देना था तो इसे बंद कर देना चाहिए।

    मंईयां सम्मान योजना के सत्यापन कार्य पूर्ण नहीं करने पर बीडीओ ने लगाई फटकार

    गोड्डा के प्रखंड सभागार में सोमवार को बीडीओ सह सीओ अभिनव कुमार ने दो अलग-अलग बैठक की। पहली बैठक मुखिया, पंचायत सचिव व आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ की। इसमें मंईयां सम्मान योजना के सत्यापन के प्रगति कार्य पर विस्तार से चर्चा की। सत्यापन का कार्य अब तक शत प्रतिशत पूरा नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया।

    इसे लेकर और अतिरिक्त तीन दिन का समय दिया गया। साथ ही किसी भी परिस्थिति में यहां की बेटी जो ब्याह कर ससुराल चली गई है। उसका सत्यापन नहीं करने की नसीहत दी। साथ ही पंचायत सचिव को हीं आवश्यक दस्तावेज में राशन कार्ड, वोटर आई कार्ड, आधार कार्ड और निवासी प्रमाण पत्र के रूप में मुखिया और ग्राम प्रधान से अनुशंसित पत्र के साथ हीं सत्यापन करने का निर्देश दिया।

    इसमें आंगनबाड़ी सेविका और मुखिया से केवल सहयोग लेने की बात कही। आंगनबाड़ी सेविका द्वारा सत्यापन के नाम पर लाभार्थियों से अपने पास दस्तावेज जमा लेने की शिकायत पर कहा कि सेविका के पास दस्तावेज जमा नहीं करना है। बल्कि प्रपत्र पर सेविका से पहचान कराने के उपरांत हर हाल में पंचायत सचिव से ही सत्यापन करने का निर्देश दिया।

    सेविका के पास दस्तावेज जमा कराने वाले पंचायत सचिव को कडी फटकार लगाते हुए अपनी कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया। कहा कि हर हाल में पंचायत सचिव को ही मंईया सम्मान योजना के लाभार्थी का सत्यापन करना है। दूसरी बैठक मुखिया और पंचायत सचिव के साथ की।

    ये भी पढ़ें- Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना पर ताजा अपडेट, हाई कोर्ट ने हेमंत सरकार से मांगी अहम जानकारी

    ये भी पढ़ें- Maiya Samman Yojana: हर महिला को हर महीने 2500 रुपये, CM हेमंत की खास स्कीम पर गवर्नर ने क्या बोला