Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sahibganj News: अब झारखंड में बिहार और बंगाल के अपराधियों की खैर नहीं, गंगा की लहरों पर भी पुलिस का पहरा

    साहिबगंज रेलवे स्टेशन के समीप झारखंड के पहले रिवर थाना का संचालन शुरू किया गया है। अभी इसे रेलवे के गेस्ट हाउस में चलाया जाएगा भवन बनने के बाद उसमें शिफ्ट कर दिया जाएगा। साहिबगंज झारखंड का एकमात्र जिला है जहां से गंगा बहती है। गंगा क्षत्रों के इलाकों में क्राइम ज्यादा है। रिवर थाना बनने के बाद अपराध रोकने में मदद मिलेगी।

    By Pranesh Kumar Edited By: Divya Agnihotri Updated: Thu, 13 Feb 2025 10:11 AM (IST)
    Hero Image
    रिवर थाना का उद्घाटन करते पंकज मिश्रा, एमटी राजा, हेमंत सती और अमित कुमार सिंह

    संवाद सहयोगी, साहिबगंज। झारखंड का पहला रिवर थाना बुधवार को अस्तित्व में आ गया। साहिबगंज रेलवे स्टेशन के सामने करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित शकुंतला सहाय घाट पर रेलवे के गेस्ट हाउस में फिलहाल इसका संचालन शुरू किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाद में उपयुक्त जगह की तलाश कर इसके लिए भवन का निर्माण कराया जाएगा। इसके बाद थाने को वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा

    बुधवार को झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य पंकज मिश्रा, राजमहल विधायक एमटी राजा, डीसी हेमंत सती व एसपी अमित कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया।

    2018 बैच के अवर निरीक्षक लव कुमार को इसका पहला थाना प्रभारी बनाया गया है। मुफस्सिल व राजमहल थाना क्षेत्र के कुछ हिस्से को काटकर इस थाना का सृजन किया गया है।

    ये पंचायत हुईं शामिल

    इस थाना में साहिबगंज प्रखंड के मखमलपुर उत्तर, हरप्रसाद, रामपुर स्थित सकरीगली, राजमहल प्रखंड का गदाई महाराजपुर, घाटजमनी, पूर्वी नारायणपुर व दाहूटोला पंचायत को शामिल किया गया है।

    मालूम हो कि दियारा क्षेत्र में बढ़ते अपराध के कारण विगत कई साल से रिवर थाना की मांग की जा रही थी। 19 अक्टूबर, 2023 में राज्य सरकार ने इसकी स्वीकृति दे दी। हालांकि, भवन आदि की व्यवस्था न होने से यह अस्तित्व में नहीं आ पाया था।

    क्यों पड़ी रिवर थाना की जरूरत

    1. झारखंड के एकमात्र जिले साहिबगंज से होकर गंगा नदी बहती है, इसकी लंबाई करीब 83 किमी है। गंगा नदी के पार पश्चिम बंगाल के साथ-साथ बिहार की भी सीमा लगती है। अंतरराज्यीय सीमा होने की वजह से अपराधी व तस्कर आने-जाने के लिए जल मार्ग का उपयोग करते हैं।

    गंगा नदी में अब तक गश्ती की समुचित व्यवस्था न होने से पुलिस को लगातार परेशानी हो रही थी। दियारा क्षेत्र में अपराधी अक्सर फसल लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। रिवर थाना से अपराधियों को रोकने में मदद मिलेगी।

    2. साहिबगंज में मल्टी मॉडल टर्मिनल का निर्माण कराया गया है। अभी इक्का-दुक्का जहाजों का परिचालन होता है। भविष्य में जहाजों की आवाजाही बढ़ेगी। ऐसे में उन्हें जिले की सीमा से सुरक्षित निकलने के लिए नदी में गश्ती की जरूरत है।

    रिवर थाना से होने वाले फायदे

    थाना बन जाने से नाव के माध्यम से होने वाली अवैध गतिविधियों पर रोक लग सकेगी। थाने में उन जवानों की तैनाती की जाएगी, जो तैरने में निपुण होंगे। वे हर समय मोटरबोट से गंगा नदी में होने वाली हर हलचल पर नजर रखने के साथ कार्रवाई करने के लिए सक्षम होंगे।

    अपराधी साहिबगंज छोड़ दें : पंकज मिश्रा

    झामुमो केंद्रीय समिति के सदस्य पंकज मिश्रा ने कहा कि गंगा नदी थाना मेरा सपना था। अक्सर देखता था कि यहां के लोग कलाई बोते थे और उसे अपराधी काटकर ले जाते थे। 2021 में उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात की।

    तत्कालीन एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा थे प्रस्ताव बढ़ाया और आज रिवर थाना का उद्घाटन हो गया। उन्होंने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जितनी जल्दी संभव हो साहिबगंज छोड़ दें।

    जिले के दियारा की मिट्टी काफी उपजाऊ है। यहां पर हर तरह की फसल होती है, लेकिन अपराधियों की वजह से किसान दहशत में रहते हैं। अपराधियों को भी अपराध छोड़कर मुख्यधारा में आ जाना चाहिए। डीसी-एसपी इन लोगों को माला पहनकर मुख्यधारा में लाएं क्योंकि साहिबगंज जिले में अब अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।

    एमटी राजा , राजमहल विधायक

    झारखंड का एकमात्र जिला है जहां से गंगा बहती है और गंगा क्षत्रों के इलाकों में क्राइम ज्यादा है। बिहार-बंगाल का सीमावर्ती इलाका स्पष्ट नहीं है। इसके लिए रिवर थाना जिले में बहुत जरूरी था। इसके लिए आज रिवर थाना का उद्घाटन किया गया है। फिलहाल यह टेंपरेरी है। भवन निर्माण के लिए स्थल चिह्नित किया जा रहा है। नदी में पेट्रोलिंग के लिए बोट रहेगा। दो वोट के लिए खरीद के लिए टेंडर करवा दिया गया है।

    हेमंत सती, डीसी, साहिबगंज

    ये भी पढ़ें

    Koderma News: कोडरमा में मूर्ति स्थापित करने को लेकर बवाल, आपस में भिड़े दो गुट; कई पुलिस कर्मी हुए घायल

    Saraikela News: तस्करों का तिलिस्म टूटा, ग्रामीणों ने खुद लिखी अपनी नई तकदीर