वोटिंग से एक दिन पहले CM हेमंत के खिलाफ मैदान में उतरे BJP प्रत्याशी की बढ़ी सुरक्षा, अब CRPF ने संभाला मोर्चा
Jharkhand Election बरहेट से भाजपा प्रत्याशी गमालियल हेम्ब्रम को मंगलवार को सीआरपीएफ की सुरक्षा मिल गई है। इससे पहले जिला प्रशासन ने झारखंड पुलिस की एक टीम उनकी सुरक्षा में तैनात की थी। गमालियल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अपनी जान पर खतरे की आशंका जताई थी कहा था कि झामुमो कार्यकर्ता उन्हें और उनके परिवार को धमका रहे हैं।
जागरण संवाददाता, साहिबगंज। बरहेट से भाजपा प्रत्याशी गमालियल हेम्ब्रम को मंगलवार को सीआरपीएफ की सुरक्षा उपलब्ध करा दी गई। मंगलवार की शाम जवानों ने पहुंचकर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली। इससे पूर्व जिला प्रशासन की ओर से एक सेक्शन झारखंड पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए उपलब्ध कराई गई थी।
भाजपा प्रत्याशी गमालियल तीन दिन पूर्व चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अपनी जान पर खतरे की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग की थी। उनका कहना था कि कई बार अनुरोध के बाद भी उन्हें पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मी नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है।
मामले के सामने आने के बाद तत्काल जिला प्रशासन की ओर से झारखंड पुलिस उपलब्ध कराया गया। केंद्र सरकार की ओर से मंगलवार को सीआरपीएफ की सुरक्षा उपलब्ध कराई गई। गौरतलब हो कि गमालियल हेम्ब्रम राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
परिवार को डराने-धमकाने की सामने आई बात
उनका कहना था कि झामुमो कार्यकर्ता उन्हें एवं उनके परिवार को डरा-धमका रहे हैं। अन्य प्रत्याशियों की तरह उन्हें भी मात्र दो अंगरक्षक उपलब्ध कराया गया है जो पर्याप्त नहीं है।
बरहेट के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता गौतम भगत ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद उन्हें पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मी उपलब्ध करा दिया गया है।
चर्चा अधिक या खर्चा, मंथन में जुटे उम्मीदवार
चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद मंगलवार को सभी प्रत्याशी बूथ मैनेजमेंट व मिलने वाले मतों के जोड़ घटाव में जुटे रहे। अधिकतर प्रत्याशियों को अपनी अपनी स्थिति का अंदाजा हो चुका है। ऐसे में अधिकतर प्रत्याशी चर्चा अधिक हुआ या खर्चा इसका हिसाब-किताब लगा रहे हैं। वैसे इसका फाइनल हिसाब-किताब 23 नवंबर को होगा।
चुनाव के बाद प्रत्याशियों के पाले में मतदान का ठेका लेने वाले कुछ लोगों की मुश्किल भी बढ़ सकती है। मंगलवार को बाटा चौक पर स्थित चाय दुकान पर जुटे लोगों के बीच चुनाव पर चर्चा हो रही थी।
एक निर्दलीय प्रत्याशी के झंडे की ओर इशारा करते हुए एक व्यक्ति ने कहा-देख रहे हैं चारों ओर लहरा रहा है। चाय की चुस्की लेते हुए दूसरे व्यक्ति ने कहा-खर्चा करिएगा तो आपकी भी चर्चा होगी।
89 बूथ पर अतिरिक्त कर्मी तैनात
जल्दी मतदान कराने के लिए इस बार जिला प्रशासन द्वारा तीनों विधानसभा क्षेत्र के 89 बूथ पर अतिरिक्त द्वितीय मतदान कर्मी (पी 2) को लगाया है। यह वैसा बूथ है जिस पर 1200 या इससे अधिक मतदाता हैं। इनमें राजमहल के 57, बोरियो के 23 व बरहेट के नौ बूथ शामिल हैं।
इस बार मतदान कर्मि के साथ 320 महिलाओं की ड्यूटी लगाई गई है। महिला कर्मियों को प्रथम मतदान पदाधिकारी व तृतीय मतदान अधिकारी बनाया गया है। मतदान कराने के बाद वह घर चली जाएगी।
पुरुष मतदान पदाधिकारी मतगणना हाल में ईवीएम, वीवीपैट सहित अन्य सामग्री जमा कराएंगे। राजमहल में 69, बोरियो में 66 व बरहेट 25 बूथ में पी वन व पी थ्री के रूप में महिलाएं कार्य करेंगी।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।