Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Election: वोटिंग से एक दिन पहले BJP नेता की बढ़ी टेंशन, दुमका विधानसभा प्रभारी की गाड़ी से 4.61 लाख बरामद

    Updated: Tue, 19 Nov 2024 05:29 PM (IST)

    दुमका में एफएसटी की टीम ने विधानसभा प्रभारी सत्येंद्र कुमार के पास से 4.61 लाख रुपया बरामद किया। उन्हें पूछताछ के लिए थाना लाया गया और छोड़ दिया गया। अब तीन दिन के बाद उन्हें डीडीसी की अध्यक्षता में गठित कमेटी के सामने लिखित रूप से पैसों की जानकारी देनी होगी। अगर कमेटी संतुष्ट नहीं होती है तो प्राथमिकी दर्ज हो सकती है।

    Hero Image
    नगर थाना में मंगलवार को दुमका विधानसभा प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह

    संवाददाता जागरण, दुमका। एफएसटी की टीम ने मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे दुधानी आश्रम मोड़ के पास से दुमका के विधानसभा प्रभारी सत्येंद्र कुमार के पास से 4.61 लाख रुपया बरामद किया है। पूछताछ के लिए सत्येंद्र को थाना लाया गया, जहां पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तीन दिन के बाद उन्हें डीडीसी की अध्यक्षता में गठित कमेटी के सामने लिखित रूप से पैसों की जानकारी देगी। अगर उनकी सफाई से कमेटी संतुष्ट नहीं होती है तो प्राथमिकी दर्ज हो सकती है।

    दरअसल उपायुक्त ने सोमवार को ही स्पष्ट कह दिया था कि जो लोग चुनावी मौसम में यहां ठहरे हुए हैं, वे शाम तक जिला को खाली कर दें। इसके बाद भी सत्येंद्र सिंह ने जिला नहीं छोड़ा।

    पुलिस और एफएसटी की टीम वाहनों पर रख रही नजर

    मंगलवार की दोपहर पुलिस और एफएसटी की टीम वाहनों पर नजर रख रही थी। तभी उनके नजर गेस गोदाम जाने वाले रास्ते में खड़ी एक बोलेरो पर गई। टीम ने वाहन की जांच की तो उसमें एक पालीथिन में 500 के 922 नोट भरे हुए थे। '

    पूछताछ में चालक सुनील मुर्मू ने बताया कि सारा पैसा सत्येंद्र सिंह का है और वे अग्रसेन भवन में ठहरे हुए हैं। टीम ने पुलिस के साथ जाकर सत्येंद्र से पूछताछ की और नगर थाना लेकर आई। एफएसटी मजिस्ट्रेट दीन दयाल बेसरा ने लिखित रूप से इसकी जानकारी पुलिस को दी। बाद में सहायक व्यय प्रेक्षक ने मामले की जांच की।

    पोलिंग एजेंट व बूथ एजेंट को देना था पैसा

    विधानसभा प्रभारी का कहना था कि सारा पैसा सोमवार की रात को ही बूथ व पोलिंग एजेंट को नाश्ता आदि के लिए दे देना था। अचानक चालक की तबीयत खराब हो गई, इसलिए होटल छोड़कर अग्रसेन भवन में ठहर गए। दोपहर को चालक किसी काम से दुधानी गया था।

    एफएसटी की टीम ने उसे पैसों के साथ पकड़ लिया। अभी मौखिक रूप से सफाई दे दी है। तीन दिन के बाद टीम के सामने लिखित रूप से अपनी बात रखनी है। सत्येंद्र मूल रूप से धनबाद के रहने वाले हैं।

    अधिकारी का बयान

    एक अधिकारी ने कहा कि सारा पैसा जब्त कर कोषागार में जमा कराया जाएगा। अभी केवल सूचना दर्ज की गई है। तीन दिन के बाद फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है।

    यह भी पढ़ें-

    Jharkhand Election 2024: बीच चुनाव में झामुमो को एक और झटका, यह दिग्गज नेता BJP में हुईं शामिल; सियासत तेज

    हेमंत की मंइयां सम्मान योजना का BJP नेता ने लिया क्रेडिट, वोटिंग से पहले बोले- ये तो मेरी देन है और इसी कारण...