Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मेला देखकर लौट रहे अधिकारियों ने देखा खेला, स्टोन चिप्स से लदे दर्जनभर हाइवा-ट्रक पर पड़ी नजर, जांच जारी

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Wed, 08 Feb 2023 12:10 PM (IST)

    माघी मेला कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अधिकारी तीनपहाड़ बोरियो होते हुए साहिबगंज लौट रहे थे तभी उनकी नजर वाहनों की कतार पर पड़ी और पत्‍थरों के अवैध खनन व परिवहन के मामले का चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

    Hero Image
    सड़क किनारे कतारबद्ध तरीके से खड़े ट्रक व हाइवा

    जागरण संवाददाता, साहिबगंज। साहिबगंज के राजमहल में लगे राजकीय माघी मेला से मंगलवार की रात लौट रहे प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों ने ओवरलोडिंग व अवैध खनन का खेला अपनी आंखों से देखा। इसके बाद स्टोन चिप्स से लदे 13 हाइवा व ट्रक को जब्त करने के साथ ही साथ तीन चालकों को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम देखने के बाद लौट रहे थे अधिकारी

    दरअसल, राजमहल में लगे माघी मेले का मंगलवार को प्रशासनिक स्तर पर समापन कर दिया गया। समापन समारोह में कामेडी किंग के नाम से चर्चित रवींद्र जानी को बुलाया गया था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डीसी रामनिवास यादव, एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, डीएफओ मनीष तिवारी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी जिला मुख्यालय से पहुंचे थे। सभी अधिकारियों ने कुछ समय तक वहां कार्यक्रम को देखा। इसके बाद तीनपहाड़, बोरियो होते हुए साहिबगंज लौट रहे थे। इसी क्रम में बोरियो के बांझी व जिलेबिया घाटी के बीच वाहनों की कतार अधिकारियों को दिखी।

    अधिकारियों को देख भाग निकले वाहन चालक

    अधिकारी वाहन रोक उसकी जांच पड़ताल करने लगे। इसी क्रम में अधिकतर चालक वाहन छोड़ कर भाग खड़े हुए। तीन चालक पकड़े गए। उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। कई चालक अपने वाहन को लाक कर भाग निकले।, जिन्‍हें खोलने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। एक वाहन के चालक ने जीपीएस की मदद से इंजन को लाक कर दिया। वह वाहन अब तक साक्षरता मोड़ के पास खड़ा है। शेष वाहनों को पुलिस लाइन में लगाया गया है। जिरवाबाड़ी व बोरियो पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

    अवैध खनन व परिवहन की जांच में जुटी ईडी

    गौरतलब हो कि जिले में अवैध खनन व परिवहन की जांच ईडी कर रही है। इसके बाद भी इसमें संलिप्त लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। संबंधित अधिकारियों पर धंधेबाज नजर रखते हैं। अधिकारियों के निकलने के पहले ही लोगों को सतर्क कर देते हैं। सामान्य रूप से राजमहल से अधिकारी महाराजपुर होते हुए आते हैं लेकिन मंगलवार को तीनपहाड़, बोरियो होते हुए साहिबगंज लौट रहे थे। इस वजह से सभी ट्रक पकड़े गए।

    यह भी पढ़ें- रिकवरी एजेंट हत्‍याकांड: सिंटू सिंह का चौंंकाने वाला खुलासा- अमन सिंह के गुर्गों ने चलाई थी उपेंद्र पर गोली