बच्ची को तेल लगाकर धूप में लिटा अंदर गई थी मां, पलक झपकते गायब हुई डेढ़ माह की मासूम, तालाब में मिला तैरता शव
दिनदहाड़े बच्ची की मौत की खबर से इलाके में हड़कंप का माहौल है। बच्ची को उसकी मां जो अभी मायके आई हुई है तेल लगाकर धूप में लिटाकर कमरे के अंदर गई थी। बाहर आकर देखा कि बच्ची अपने जगह से गायब है।
प्रणेश कुमार, बरहेट (साहिबगंज)। पंचकठिया यादव टोला निवासी सुखदेव यादव की डेढ़ माह की नतनी अंशु का शव बुधवार करीब 12 बजे घर से चार सौ फीट दूर एक तालाब से बरामद किया गया। इसके बाद वहां हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। बताया जाता है कि सुखदेव यादव की बेटी बुलबुल कुमारी की शादी कुछ साल पूर्व राधानगर के पिंटू घोष से हुई थी। इन दिनों वह मायके आयी हुई है। पिंटू वर्तमान समय में केरल में मजदूरी का काम करता है। इधर, उसकी पत्नी पिछले चार महीने से अपने मायके में रह रही थी और यहीं बच्ची का जन्म हुआ है।
बच्ची को धूप में लिटाकर अंदर गई थी मां
बुधवार की सुबह अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी अंशु को तेल लगाकर घर के बाहर धूप में खाट पर लिटाकर अंदर चली गई थी। कुछ देर के बाद लौटी तो बच्ची गायब थी। इसके बाद वहां हड़कंप मच गया। सभी बच्ची को खोजने लगे। इसी क्रम में किसी ने बच्ची को घर से करीब चार सौ फीट दूर स्थित तालाब में उपलाते देखा और स्वजनों को सूचना दी।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
इसके बाद स्वजन उसे तालाब से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार व एएसआइ दीपेश कुमार मामले की जांच कर रहे हैं। पिंटू घोष को एक बेटा व मृत बच्ची सहित तीन बेटी थी। अब पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है कि कहीं पहले से दो बेटी होने के बाद एक और बेटी से परेशान होकर घरवालों ने ही उसकी हत्या तो नहीं कर दी है
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।