Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्‍ची को तेल लगाकर धूप में लिटा अंदर गई थी मां, पलक झपकते गायब हुई डेढ़ माह की मासूम, तालाब में मिला तैरता शव

    दिनदहाड़े बच्‍ची की मौत की खबर से इलाके में हड़कंप का माहौल है। बच्‍ची को उसकी मां जो अभी मायके आई हुई है तेल लगाकर धूप में लिटाकर कमरे के अंदर गई थी। बाहर आकर देखा कि बच्‍ची अपने जगह से गायब है।

    By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Wed, 01 Feb 2023 02:54 PM (IST)
    Hero Image
    तालाब के सामने पुलिस के साथ मौजूद लोगों की भीड़

    प्रणेश कुमार, बरहेट (साहिबगंज)। पंचकठिया यादव टोला निवासी सुखदेव यादव की डेढ़ माह की नतनी अंशु का शव बुधवार करीब 12 बजे घर से चार सौ फीट दूर एक तालाब से बरामद किया गया। इसके बाद वहां हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। बताया जाता है कि सुखदेव यादव की बेटी बुलबुल कुमारी की शादी कुछ साल पूर्व राधानगर के पिंटू घोष से हुई थी। इन दिनों वह मायके आयी हुई है। पिंटू वर्तमान समय में केरल में मजदूरी का काम करता है। इधर, उसकी पत्‍नी पिछले चार महीने से अपने मायके में रह रही थी और यहीं बच्‍ची का जन्‍म हुआ है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्‍ची को धूप में लिटाकर अंदर गई थी मां

    बुधवार की सुबह अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी अंशु को तेल लगाकर घर के बाहर धूप में खाट पर लिटाकर अंदर चली गई थी। कुछ देर के बाद लौटी तो बच्ची गायब थी। इसके बाद वहां हड़कंप मच गया। सभी बच्ची को खोजने लगे। इसी क्रम में किसी ने बच्ची को घर से करीब चार सौ फीट दूर स्थित तालाब में उपलाते देखा और स्वजनों को सूचना दी।

    पुलिस कर रही है मामले की जांच

    इसके बाद स्वजन उसे तालाब से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार व एएसआइ दीपेश कुमार मामले की जांच कर रहे हैं। पिंटू घोष को एक बेटा व मृत बच्‍ची सहित तीन बेटी थी। अब पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है कि कहीं पहले से दो बेटी होने के बाद एक और बेटी से परेशान होकर घरवालों ने ही उसकी हत्‍या तो नहीं कर दी है  

    ये भी पढ़ें- Ashirwad apartment के अग्निकांड में हाइकोर्ट ने लिया स्‍वत: संज्ञान, 10 दिन में 4 बड़े हादसों से दहला धनबाद

    बेटे के सामने बदमाशों ने चलाई रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह पर गोली, हुई मौत, पहले भी हो चुके थे हमले के प्रयास