Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटे के सामने बदमाशों ने चलाई रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह पर गोली, हुई मौत, पहले भी हो चुके थे हमले के प्रयास

    मटकुरिया निवासी रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई है। घटना बुधवार सुबह की है जब वह अपने बेटे को कॉलेज छोड़ने के लिए जा रहा था। तभी बदमाशों ने उसे पीछे से गोली मार दी गई।

    By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Wed, 01 Feb 2023 01:13 PM (IST)
    Hero Image
    बीच शहर में रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या

    जागरण संवाददाता, धनबाद। दबंग रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह की बुधवार सुबह करीब आठ बजे पीके राय काॅलेज गेट के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने उसे आधा दर्जन गोली मारी है। उपेंद्र सिंह अपनी बाइक से सुबह-सुबह अपने बेटे को पीछे बैठा कर गोविंदपुर में उसे उसके कॉलेज में छोड़ने आया था। जैसे ही उसका बेटा बाइक से उतरकर अंदर गया। पीछे से दो बाइक सवार ने उसकी पीठ पर गोली मार दी। उपेंद्र सिंह बाइक से उतर अपनी जान बचाने के लिए कॉलेज के अंदर भागा मगर पीछे से ताबड़तोड़ चार से पांच गोलियां उपेंद्र सिंह पर चला दी गईं। इसके बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए। गोली मारने के लिए दो शूटर आए हुए थे। घटना को अंजाम देने के बाद वे बालू स्टील गेट से गोविंदपुर की ओर रास्ते से निकल गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटे के सामने पिता की नृशंस हत्‍या

    उपेंद्र सिंह के बड़े बेटे यश राज ने अपनी आंखों से शूटरों को गोली मारते हुए देखा है। ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद वह अपने पिता के पास पहुंचा तो उसके पिता लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े थे। इसके बाद यशराज ने इसकी सूचना अपने घर पर दी। फिर स्थानीय लोगों के सहयोग से उपेंद्र सिंह का बेटा उसे एसएन एमएमसीएच ले गया। यहां डॉक्टर ने उसे तुरंत अशर्फी ले जाने के लिए कहा, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

    पिछले कुछ माह में दो बार हो चुका था उपेंद्र सिंह पर हमला

    उपेंद्र सिंह पर पिछले कुछ माह में दो बार अपराधी हमला कर चुके थे। धनबाद के अशर्फी हॉस्पिटल के पास एक रेस्टोरेंट में खाना खाने जाने के दौरान अपराधियों ने उसके गाड़ी पर फायरिंग की थी। इस दौरान वह अपने पूरे परिवार के साथ था। वहीं इसके बाद बरही में अपराधियों ने उसकी गाड़ी पर फायरिंग की थी। इससे पहले उपेंद्र सिंह को निशाना बनाकर बैंक मोड में कुछ वर्ष पहले ताबड़तोड़ 6 गोलियां चलाई गई थीं। इसका आरोप प्रिंस खान व उसके चचेरे भाई पिंटू सिंह पर लगा था। इस गोलीकांड में उपेंद्र सिंह की जान बच गई थी।

    मेजर ने ली हत्या की जिम्मेवारी

    उपेंद्र सिंह की हत्या होने के बाद प्रिंस का शूटर मेजर सिंह ने इसकी जिम्मेवारी ली है। उसने एक वीडियो वायरल कर हत्या की जिम्मेवारी ली है