Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साहिबगंज में हेडमास्‍टर की सनक: छात्र ने बंद कमरे का ताला तोड़ा तो शिक्षक ने मार-मारकर तोड़ दिया हाथ

    By Pranesh KumarEdited By: Prateek Jain
    Updated: Fri, 31 Mar 2023 04:55 PM (IST)

    Headmaster Broke Hand Of A Student In Sahibganj राजकीयकृत मध्य विद्यालय सुरंगा के प्रधानाध्यापक रवींद्र कुमार शर्मा ने क्रिकेट स्‍टंप से मारकर स्कूल क ...और पढ़ें

    Hero Image
    साहिबगंज में हेडमास्‍टर की सनक: छात्र ने बंद कमरे का ताला तोड़ा तो शिक्षक ने मार-मारकर तोड़ दिया हाथ

    पतना (साहिबगंज), संवाद सहयोगी: राजकीयकृत मध्य विद्यालय सुरंगा के प्रधानाध्यापक रवींद्र कुमार शर्मा ने 25 मार्च को क्रिकेट स्‍टंप से मारकर स्कूल के कक्षा आठ के छात्र भरत साहा का बायां हाथ तोड़ दिया।

    शुक्रवार को छात्र के स्वजनों व ग्रामीणों ने स्कूल में पहुंचकर हंगामा किया तब लोगों को मामले की जानकारी मिली। भरत साहा के पिता रवींद्र साहा ने बताया कि उसके बेटे ने 24 मार्च को स्कूल भवन के बंद पड़े एक कमरे का ताला तोड़ दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेडमास्‍टर ने कही थी इलाज कराने की बात

    इसके अगले दिन शनिवार को स्कूल के प्रधानाध्यापक रवींद्र कुमार शर्मा स्कूल पहुंचे तो उन्हें इस बात की जानकारी मिली। इसके बाद भरत साहा को बुलाया और क्रिकेट स्‍टंप से मारने लगे। इतना मारा कि हाथ टूट गया।

    घटना के बाद शिक्षक ने इलाज में होने वाला खर्च देने की बात कही, जिसके बाद मामला रफा-दफा हो गया, लेकिन उसके अगले दिन से शिक्षक ने स्कूल ही आना बंद कर दिया।

    सात दिन बीत जाने के बाद भी जब शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचा तो ग्रामीण और स्वजन शुक्रवार को स्कूल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया।

    हंंगामे की खबर सुन मौके पर पहुंचे बीईईओ

    हंगामे की खबर मिलते ही बीईईओ जलेश्वर साहा स्कूल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। छात्र भरत साहा और उसके स्वजन से बात की। भरत साहा की बात वीडियो कॉल से डीईओ से भी कराई। बीईईओ जलेश्वर साहा ने बताया कि मामला सत्य पाया गया।

    जांच में सही निकला मामला, डीएसई को भेजी जाएगी रिपोर्ट

    बिना सूचना दिए शिक्षक स्कूल से 25 मार्च से लगातार गायब भी हैं। उनकी उपस्थिति दर्ज नहीं है। उन्होंने सख्त कार्रवाई के लिए रिपोर्ट तैयार कर डीएसई को भेजने की बात कही।

    छात्र भरत साहा ने बताया कि काफी दिन से स्कूल का एक कमरा बंद था। उस कमरे के अंदर क्या रखा है, उसे देखने के लिए ताला तोड़ा था।