झारखंड: आज 10वीं और 12वीं के 68 टापर्स को सीएम हेमंत रांची के प्रोजेक्ट भवन सभागार में करेंगे पुरस्कृत

Jharkhand Toppers मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को वर्ष 2022 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के 68 टापरों को पुरस्कृत करेंगे। वे पूर्वाह्न 11 बजे प्रोजेक्ट भवन सभागार में आयोजित समारोह में झारखंड एकेडमिक काउंसिल सीबीएसई तथा आइसीएसई बोर्ड के स्टेट टापर सेकेंड टापर तथा थर्ड टापर को पुरस्कृत करेंगे।