Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड: आज 10वीं और 12वीं के 68 टापर्स को सीएम हेमंत रांची के प्रोजेक्ट भवन सभागार में करेंगे पुरस्कृत

    By Neeraj AmbasthaEdited By: Prateek Jain
    Updated: Mon, 27 Mar 2023 12:07 AM (IST)

    Jharkhand Toppers मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को वर्ष 2022 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के 68 टापरों को पुरस्कृत करेंगे। वे पूर्वाह्न 11 बजे प्रोजे ...और पढ़ें

    Hero Image
    आज 10वीं और 12वीं के 68 टापर्स को सीएम हेमंत रांची के प्रोजेक्ट भवन सभागार में करेंगे पुरस्कृत

    रांची, राज्य ब्यूरो: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को वर्ष 2022 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के 68 टापरों को पुरस्कृत करेंगे। वे पूर्वाह्न 11 बजे प्रोजेक्ट भवन सभागार में आयोजित समारोह में झारखंड एकेडमिक काउंसिल, सीबीएसई तथा आइसीएसई बोर्ड के स्टेट टापर, सेकेंड टापर तथा थर्ड टापर को पुरस्कृत करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके तहत टापरों को पुरस्कार राशि के अलावा लैपटाप व मोबाइल भी दिए जाएंगे। प्रत्येक स्टेट टापर को तीन लाख रुपये, सेकेंड टापर को दो लाख रुपये तथा थर्ड टापर को एक लाख रुपये पुरस्कार के रूप में मिलेगा। पुरस्कृत होनेवालों में जैक के 25, सीबीएसई के 20 और आइसीएसई के 23 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है।

    बता दें कि पिछले साल विभिन्न बोर्ड के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय टापरों को क्रमश: 50 हजार, 75 हजार तथा एक लाख रुपये पुरस्कार में मिले थे। इस बार राज्य सरकार ने जहां राशि बढ़ाई है, वहीं टापरों को लैपटाप व मोबाइल देने का भी निर्णय लिया गया है।