Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: मातम में बदला होली का जश्न... पार्टी करने गए ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या; परिवार में गम का माहौल

    Updated: Mon, 25 Mar 2024 11:18 PM (IST)

    राजमहल थाना क्षेत्र के मंगलहाट मलाही टोला निवासी पांडव मंडल होली की पार्टी मनाने के लिए गया था और इस दौरान उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गई। इस पर पांडव की पत्नी पूनम देवी ने बताया कि उनके पति अपने दोस्त सुबेश मंडल सहित अन्य लोगों के साथ होली की पार्टी करने गए थे और वहां उनकी वहां गोली मारकर हत्या कर दी गई।

    Hero Image
    पार्टी करने गए ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या (File Photo)

    संवाद सहयोगी, तालझारी (साहिबगंज)। Auto Driver Was Shot Dead: सोमवार की शाम होली की पार्टी मनाने गए राजमहल थाना क्षेत्र के मंगलहाट मलाही टोला निवासी पांडव मंडल की गोली मार कर हत्या कर दी गई। इसके बाद होली का त्योहार मातम में बदल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांडव की पत्नी पूनम देवी ने बताया कि उनका पति पांडव मंडल दोपहर करीब एक बजे अपने मित्र सुबेश मंडल सहित अन्य लोगों के साथ होली की पार्टी करने गए थे। शाम करीब साढ़े पांच बजे सुबेश मंडल के ऑल्टो वाहन संख्या जेएच 18 एम 7308 में उनके घर के पास युवक को देखा गया, जो कि पांडव का था। 

    डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

    खून से लथपथ पांडव को देख स्वजन राजमहल अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। ऑल्टो गाड़ी के बीच पीछे और नीचे सीट पर में खून बिखरा हुआ था।

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक श्यामलाल हांसदा व थाना प्रभारी गुलाम सरवर मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं। मृतक के दो छोटे छोटे बेटे है। मृतक की पत्नी पूनम देवी का रो रोकर बुरा हाल है।

    ऑटो चलाता था पांडव

    पांडव मंडल ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वह पांच भाई और तीन बहन था। भाइयों में सबसे छोटा था। पांडव मंडल की हत्या किसने की है इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। हालांकि इनके मित्र सुबेश मंडल पर स्वजनों ने हत्या करने की आशंका जाहिर की है।

    पूनम देवी ने ये कहा

    पूनम देवी कहती हैं कि सुबेश मंडल के साथ होली की पार्टी करने जाना, सुबेश के ऑल्टो से ही शव को घर के पास सड़क पर छोड़कर भाग जाना आशंका को प्रबल करती है।

    सुबेश मंडल मंगलहाट चौक में पोल्ट्री दुकान चलाता है। गोली मारकर की गई हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। सूत्रों ने बताया कि दोनों के बीच पैसे की लेन देन भी होता था संभवतः पैसे की मांग को लेकर भी कहासुनी हुई हो।

    ये भी पढ़ें- 

    Jharkhand News: पलामू में होली का रंग पड़ा फीका, कोयल नदी में डूबने से दो बच्ची की मौत; घर में मचा कोहराम

    Jharkhand Crime: होली के दिन गढ़वा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद; तीन को धर-दबोचा

    comedy show banner