Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Crime: होली के दिन गढ़वा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद; तीन को धर-दबोचा

    Updated: Mon, 25 Mar 2024 04:53 PM (IST)

    झारखंड के गढवा थाना क्षेत्र स्थित हूर गांव से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार एवं गोली बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने हूर गांव निवासी शुभम पासवान पिता सुनील पासवन व राकेश चौधरी पिता बिहारी चौधरी तथा नवादा गांव निवासी पप्पू चौधरी पिता मोती चौधरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक दीपक पांडेय ने गढ़वा थाना में आयोजित पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी दी।

    Hero Image
    Jharkhand Crime: होली के दिन गढ़वा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद

    संवाद सहयोगी, गढ़वा। झारखंड के गढवा थाना क्षेत्र स्थित हूर गांव से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार एवं गोली बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने हूर गांव निवासी शुभम पासवान पिता सुनील पासवन व राकेश चौधरी पिता बिहारी चौधरी तथा नवादा गांव निवासी पप्पू चौधरी पिता मोती चौधरी को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने इनके पास से चार देसी कट्टा, 7.65 एमएम के तीन सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, 315 एमएम बोल्ट एक्शन राइफल के साथ जिंदा गोली एवं 315 एमएम का दो खोखा बरामद किया गया है। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने सोमवार को गढ़वा थाना में आयोजित पत्रकार वार्ता में दिया।

    मामले में पुलिस अधीक्षक ने क्या कुछ कहा 

    पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोमवार को अहसुबह गुप्त सूचना मिली कि हूर गांव निवासी शुभम पासवान के पास हथियार छुपा कर रखा हुआ है। जिसका उपयोग आगामी लोकसभा चुनाव में लोगों को डराने-धमकाने के लिए किया जाने वाला है। इस सूचना के आधार पर गढ़वा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शुभम पासवान के घर में छापेमारी की।

    तब वहां बिस्तर के नीचे से एक बोरे में छुपा कर रखा हुआ चार देसी पिस्टल, 7.65 एमएम के तीन सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, दो मैगजीन तथा 7.65 एमएम के सात जिंदा गोली सहित 315 एमएम के दो खोखा बरामद किया गया, जबकि पुलिस के पूछताछ के दौरान शुभम पासवान ने बताया कि यह सभी हथियार उनके मालिक सत्येंद्र चौबे का है।

    एक राइफल उसके दोस्त राकेश चौधरी के घर में छुपा कर रखा गया है तब पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए राकेश चौधरी के घर से 315 एमएम बोल्ट एक्शन राइफल बरामद किया। साथ ही शुभम पासवान एवं राकेश चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस को बताया कि बरामद हुए सभी हथियार पप्पू चौधरी से सत्येंद्र चौबे ने खरीदा था, लेकिन विगत दिनों जैसे ही पप्पू चौधरी की गिरफ्तारी हुई तब सत्येंद्र चौबे ने सभी हथियार को हमारे यहां छुपा दिए थे।

    पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस सूचना के बाद पप्पू चौधरी को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों से जानकारी मिली है कि 315 एमएम राइफल से शादी में फायरिंग किया गया था, जिसका दो खोखा भी पुलिस ने बरामद किया है।

    पप्पू चौधरी का आपराधिक इतिहास रहा- एसपी 

    एसपी ने कहा कि पप्पू चौधरी का आपराधिक इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में शामिल सभी पुलिस के पदाधिकारी व जवानों को सम्मानित किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में गढ़वा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार, थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक केके साहू, पुअनि सुभाष कुमार पासवान, पुअनि सुबोध बड़ाईक, सअनि अभिमन्यु कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

    ये भी पढ़ें- 

    Jharkhand News: माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों के DEO से मांगा शपथ पत्र, दो दिनों का दिया समय

    झारखंड में सर्वाधिक वोटों से जीतने वाले BJP सांसद का कटा पत्ता, हैट्रिक लगाने वाले पर खेला दांव; क्या है संकेत