Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, पूर्व पार्षद के भाई पर लगा हत्या का आरोप; पूरे इलाके में तनाव

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 08:29 PM (IST)

    रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में भट्टी चौक के पास युवक साहिल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का कारण जेल के अंदर दो गुटों की रंजिश बताई जा रही है। पुलिस ने पूर्व पार्षद मो. असलम के भाई को हिरासत में लिया है जबकि मुख्य आरोपी फरार है। घटना के बाद इलाके में तनाव है और पुलिस बल तैनात किया गया है।

    Hero Image
    मृतक की मां थाना के बाहर बैठी हुई। (फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, रांची। हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में भट्टी चौक के पास रविवार को दिनदहाड़े युवक साहिल की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

    गोलीबारी की घटना के बाद गंभीर रूप से घायल साहिल को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

    पुलिस का कहना है कि हत्या का कारण जेल के अंदर हुए दो गुटों के बीच की रंजिश है। जून महीने में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद पूर्व पार्षद मो. असलम और साहिल गुट के बीच जमकर मारपीट हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि जेल में हुई उसी घटना का बदला लेने के लिए साहिल की हत्या कर दी गई। पूर्व पार्षद और उसका भाई जब जेल में थे तो दोनों साहिल के वार्ड में थे। साहिल और इरशाद में अच्छी दोस्ती थी।

    इरशाद के साथ मारपीट करने पर साहिल और उसके दोस्तों ने जेल में पूर्व पार्षद और उसके भाई पर हमला किया था। जेल में मारपीट की घटना होने के बाद साहिल और पूर्व पार्षद को अलग-अलग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था।

    पुलिस ने पूर्व पार्षद मो. असलम के भाई आसिफ को हिरासत में लिया है। वहीं, गोली मारने वाले युवक की पहचान अरमान के रूप में हुई है, जो फिलहाल फरार है। उसकी तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं।

    मृतक साहिल भी कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था। साहिल की मां ने पुलिस को बताया कि साहिल मोबाइल बनाने के लिए घर से निकला था। लेकिन कुछ देर में सूचना मिली की साहिल की हत्या कर दी गई है।

    स्वजनों और स्थानीय लोगों का फूटा गुस्सा

    हत्या के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। मृतक के स्वजनों और स्थानीय लोगों ने आरोपित पक्ष के घर पर तोड़फोड़ की और एक कार क्षतिग्रस्त कर दी गई। एक बुलेट बाइक को आग के हवाले कर दिया गया।

    मृतक की मां ने सीधे तौर पर असलम के भाई सहित चार-पांच युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। मां का आरोप है कि साहिल को घेरकर सीने में गोली मार दी गई।

    पूरे इलाके में जवानों को तैनात कर दिया गया है। शहर के सभी डीएसपी और थानेदार कैंप कर रहे हैं। एसएसपी ने आदेश दिया है कि जो भी इस घटना में शामिल हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

    इलाके में भारी पुलिस बल तैनात, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस

    घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति है। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस टीम जांच में जुटी है। इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान सुनिश्चित की जा सके।

    युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में पूर्व पार्षद गया था जेल

    पुलिस का कहना है कि पूर्व पार्षद मो. असलम पहले भी कई विवादों में रह चुका है। 22 जनवरी को हिंदपीढ़ी निवासी कलीम ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें आरोप था कि मोजाहिद नगर में असलम और उसके भाइयों ने इरशाद पर जानलेवा हमला किया और फायरिंग की।

    इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की थी।

    इलाके के लोगों का कहना है कि असलम और उसके भाइयों ने पूरे क्षेत्र का माहौल खराब कर दिया है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की है ताकि क्षेत्र में शांति बहाल हो सके।