Jharkhand News: गढ़वा में संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत, परिजन बोले- गोली मारकर की हत्या; मामले की तफ्तीश जारी
गढ़वा में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान सोनू ठाकुर के रूप में की गई है। वह शनिवार को गांव में एक बांध के पास गंभीर रूप ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, गढ़वा। गढ़वा के लगमा गांव के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान श्रवण कुमार ठाकुर उर्फ रमेश ठाकुर के बेटे सोनू ठाकुर 16 वर्ष के रूप में की गई है। वह शनिवार को गांव में एक बांध के पास गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया गया था। इस दौरान उसकी जबड़े के नीचे गोली लगी थी।
इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर एक पिस्तौल भी मिला है, जिससे सोनू ठाकुर की गोली मारकर आत्महत्या करने की भी चर्चा हो रही है।
वहीं, उसके परिजनों के अनुसार, सोनू की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि भ्रमित करने की नीयत से पिस्तौल को वहीं फेंककर भाग गया है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, सोनू ठाकुर की लगमा स्टैंड में स्टेशनरी एवं कार्ड छपाई करने की दुकान है, जिसे पिता-बेटे मिलकर चलाते थे। परिजनों के अनुसार, शनिवार सुबह में सोनू ने सोकर उठने के बाद घर से बाहर निकलकर गया था। परिवार के लोग उसे दुकान जाने की बात समझ रहे थे, जबकि उसके जाने के करीब एक घंटे के बाद गांव के ही एक व्यक्ति ने बांध की ओर शौच करने के लिए गया था।
तब उस व्यक्ति की नजर घायलावस्था में जमीन पर गिरे सोनू ठाकुर पर पड़ी। इसके बाद उसने गांव के लोगों को इसकी सूचना दी। इसकी खबर मिलते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी। तब पुलिस के सहयोग से घायल सोनू को वहां से उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप- गोली मारकर की गई हत्या
इधर, स्वजनों का कहना है कि सोनू ठाकुर की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दिया है। आत्महत्या का रूप देने की नीयत से पिस्टल भी वहीं छोड़कर फरार हो गया है।
सोनू ठाकुर की सदर अस्पताल में मौत के बाद गढ़वा थाना पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
गोली की आवाज को पटाखा समझकर नहीं दिया ध्यान
इस घटना को लेकर ग्रामीण स्तब्ध हैं। लोगों की मानें तो यह बड़ी ही दुखद घटना है। गांव के लोगों की मानें तो उन्हें गोली की आवाज जरूर सुनाई दी थी। लेकिन, लोगों ने इसे दीपावली को लेकर बच्चों द्वारा पटाखा चलाए जाने की बात समझ लिया था।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लक्ष्मी पूजा की तैयारी चल रही है। गांव में लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति स्थापित कर पूजा की जाती है। इसे लेकर गांव के लोग सुबह में चंदा कलेक्शन एवं पूजा की तैयारी कर रहे थे। इस बीच अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।