Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची में आदम सेना का खौफ! छेड़खानी करने से रोका तो युवक को बेदर्दी से पीटा, अब पुलिस ने घोषित किया 20 हजार का इनाम

    रांची में एक युवती से छेड़खानी का विरोध करने पर युवक को पीटने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 20 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। पुलिस का कहना है कि इस घटना में आदम सेना का हाथ है और पूर्व पार्षद असलम का भाई इस संगठन का लीडर है।

    By Manoranjan Singh Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 26 Jan 2025 06:34 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, रांची। हिंदपीढ़ी क्षेत्र में एक युवती से छेड़खानी का विरोध करने वाले युवक को लाठी-डंडे से पीटकर लहुलुहान कर दिया गया।

    दो दिन पहले हुई इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय है और अपराधियों की तलाश में जुट गई है।

    ज्ञात हो कि पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम पर गोली चलने व छिनतई का आरोप लगाकर एक युवक की पिटाई की गई थी। घायल युवक को पुलिस ने इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया था।

    पुलिस द्वारा घायल युवक से बयान लेने के बाद मामला कुछ और ही निकला। दरअसल, पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम आलम के भाई आसिफ एक लड़की के साथ छेड़खानी कर रहा था। इसका विरोध युवक ने किया था।

    इसी बात पर मोहम्मद असलम ने अपने चार भाइयों के साथ उसे उसके घर से खींचकर लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की। साथ ही चोरी का आरोप युवक पर लगा दिया।

    इंटरनेट मीडिया में युवक को पीटने का वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में यह दिख रहा है कि सफेद रंग का ट्रैकसूट पहने हुए पूर्व पार्षद मो असलम और उसके सहयोगी जमीन पर खून से लथपथ पड़े युवक पर लगातार लाठियों से वार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके हाथ व पैर पर जोर जोर से लाठी मार रहे हैं। इधर, हिंदपीढ़ी थाने की पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है।

    अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने आरोपितों के बारे में सूचना देने पर 20 हजार रुपये पुरस्कार की घोषणा की है।

    छेड़खानी का विरोध किया तो युवक को बेरहमी से पीटा

    • डीएसपी कोतवाली प्रकाश सोय ने बताया कि मोहम्मद असलम का भाई आसिफ आदम सेना के नाम से अवैध संगठन चलाता है। इस संगठन के तार छत्तीसगढ़ से जुड़े हैं।
    • उधर, हमले में घायल हुए युवक के पिता हिंदपीढ़ी निवासी मो कलीम की ओर से थाने में दिए आवेदन में कहा गया है कि 22 जनवरी को उनके पुत्र अप्पू उर्फ इरशाद को पूर्व पार्षद मो असलम, उसका भाई आसिफ, दिलावर उर्फ मुन्ना और राजू समेत आठ-दस लोग बेनी माधव प्रेस के पास से पकड़कर जमकर पिटाई की।
    • गोली भी चलाई लेकिन गोली उनके पुत्र को नहीं लगी। आरोपित पुत्र को घसीटकर अपनी गाड़ी में बैठाकर खेत मुहल्ले मक्का मस्जिद के पास ले गए।

    22 जनवरी को हुई थी वारदात

    इसके बाद सभी एकमत होकर हॉकी, बैट, चाकू से उनके पुत्र को पीटकर अधमरा कर दिया। पिता के अनुसार 19 जनवरी को असलम का छोटा भाई आफिस लड़की के साथ छेड़खानी कर रहा था तो उनके पुत्र ने विरोध किया।

    इसके बाद उनके पुत्र और आसिफ के साथ तू-तू-मैं-मैं हुई थी। मामला खत्म हो गया। इसके बाद 22 जनवरी को उनके पुत्र के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया।

    इधर, मो आसिफ ने अप्पू और कुरकुरे के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है।

    यह भी पढ़ें-

    बोकारो में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत

    रंगदारी की मांग को लेकर कोयला कारोबारी के घर में घुसे अपराधी, कनपटी में तान दी गोली