Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बंटे थे तो अयोध्या-काशी में अपमान झेलना पड़ा, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे'; झारखंड में बोले योगी आदित्यनाथ

    By japala Edited By: Rajat Mourya
    Updated: Mon, 11 Nov 2024 09:25 PM (IST)

    योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को हुसैनाबाद पांकी और मेदिनीनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर बंटेंगे तो कटेंगे नारे का जिक्र किया। सीएम योगी ने कहा कि जब हम बंटे थे तो अयोध्या काशी व मथुरा में अपमान झेलना पड़ा। योदी आदित्यनाथ ने झारखंडवासियों को पांच गारंटी भी दी। जिसमें विशेष फोकस महिलाओं पर रहा।

    Hero Image
    योगी आदित्यनाथ ने हुसैनाबाद, पांकी और मेदिनीनगर व गढ़वा में जनसभा को किया संबोधित

    जागरण संवाददाता, पलामू। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि जब हम बंटे थे तो अयोध्या, काशी व मथुरा में अपमान झेलना पड़ा। बहन-बेटियों की अस्मिता से खिलवाड़ का अपमान झेलना पड़ा। बंटे थे तो कटे थे, इसलिए अब कहने आया हूं कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। योगी सोमवार को पलामू के हुसैनाबाद, पांकी एवं मेदिनीनगर व गढ़वा के श्री बंशीधर नगर में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि जब ये राम मंदिर का निर्माण नहीं कर सकते, भगवान बिरसा मुंडा को सम्मान नहीं दे सकते, बाबा साहेब को सम्मान नहीं दे सकते, बेटियों की रक्षा नहीं कर सकते, बांग्लादेशी घुसपैठियों व रोहिंग्या मुसलमानों को देश से बाहर नहीं कर सकते, देश को सुरक्षा नहीं दे सकते, गरीबों का कल्याण नहीं कर सकते तो फिर इन्हें चुने क्यों?

    योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इनको एक सिरे से खारिज करने की आवश्यकता है। यह सरकार घुसपैठिये, रोहिंग्या व पत्थरबाजों की हितैषी है। लव जिहाद के नाम पर बांग्लादेशी घुसपैठिये इस प्रकार कोहराम मचा रहे हैं कि उच्च न्यायालय को भी चिंता करनी पड़ी। झारखंड प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण राज्य है। यहां देवघर है, जहां लोग कांवड़ यात्रा लेकर आते हैं। अगर कांग्रेस, झामुमो व राजद की चले तो यह कांवड़ यात्रा पर भी रोक लगा दें। पहले यूपी में कांवड़ यात्रा नहीं होने देते थे। अब यूपी में कांवड़ यात्रा होती है। शंख, घंटा और डीजे भी बजते हैं। माफिया से निपटने के लिए जज्बा चाहिए।

    राजद, झामुमो और कांग्रेस की गठबंधन सरकार विकास नहीं विनाश के दूत

    हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राजद, झामुमो व कांग्रेस की गठबंधन सरकार विकास नहीं विनाश के दूत हैं। इसने पांच साल तक राज्य का विकास नहीं होने दिया। उन्होंने झारखंड के बालू, खनिज, जंगल सहित स्वाभिमान को भी बेचा है। इनके शासनकाल में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है। बालू, कोयला, भूमि घोटाला आदि इसके उदाहरण हैं, इसलिए झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी तो विकास की गाड़ी तेजी से चलेगी।

    उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर हुसैनाबाद का नाम बदलकर रामनगर करेंगे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह, कुशवाहा शशिभूषण मेहता, आलोक कुमार चौरसिया व भानू प्रताप शाही को विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो सुरक्षा, विकास, सम्मान के लिए काम करती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में भाजपा कई जनोपयोगी योजनाओं को चला रही है।

    योगी ने कहा कि झारखंड में तीन परिवार के लोगों का शासन है। इनको गरीबों की चिंता नहीं है। एक परिवार रांची, एक पटना और एक दिल्ली में बैठता है। इन तीनों को जनता की नहीं, सिर्फ अपने परिवार की चिंता है। तीनों झारखंड को लूटने में मस्त हैं। चुनावी सभा के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के स्वागत में दर्जनभर से अधिक बुलडोजर लगाए गए थे। बुलडोजर पर सवार होकर लोग योगी का अभिनंदन कर रहे थे।

    योगी ने दी पांच गारंटी

    योगी आदित्यनाथ ने झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनने पर जनता को पांच योजनाओं की गारंटी दी। इसमें लक्ष्मी जोहार योजना के तहत सभी को 500 रुपये में गैस सिलेंडर और प्रतिवर्ष दो निश्शुल्क सिलेंडर देने, गोगो दीदी योजना के तहत हर महिला के बैंक खाते में प्रतिमाह 2100 रुपये की सम्मान राशि, 21 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास, सभी परिवारों को घर निर्माण के लिए निश्शुल्क बालू और स्नातक व स्नाकोत्तर युवाओं को दो साल तक 2000 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही। 2.87 लाख सरकारी रिक्त पदों पर निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से बहाली की जाएगी।

    ये भी पढ़ें- PM Modi Jharkhand Visit: झारखंड में SC, ST और OBC के आरक्षण पर क्या बोले पीएम मोदी? कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

    ये भी पढ़ें- Himanta Biswa Sarma: झारखंड में BJP की सरकार बनी तो कौन होगा CM, सरमा ने किसका लिया नाम?