Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Aman Sahu Encounter: गैंगस्टर अमन साहू का एनकाउंटर क्यों करना पड़ा? एसपी ने बताया पूरा सच

    Updated: Tue, 11 Mar 2025 12:05 PM (IST)

    गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर के पीछे की कहानी सामने आई है। एसपी ने इसके पीछे की वजह बताई है। अमन साहू को रायपुर से रांची ले जाने के दौरान उसके गिरोह के सदस्यों ने पुलिस वाहन पर सुतली बम से हमला कर दिया। इसके बाद अमन साहू ने पुलिस की राइफल छीनकर फायरिंग शुरू कर दी और भागने की कोशिश की।

    Hero Image
    कुख्यात अपराधी अमन साहू के एनकाउंटर के पीछे की कहानी (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पलामू। Jharkhand News: गैंगस्टर अमन साहू का एनकाउंटर क्यों करना पड़ा। इसे लेकर पलामू के एसपी रिष्मा रमेशन ने एक-एक बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एटीएस की टीम गैंगस्टर अमन साहू को रायपुर से रांची लेकर जा रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान अंधारी ढोडा के पास अमन साहू गिरोह के सदस्यों ने उसको छुड़ाने के मकसद से वाहन पर सुतली बम से हमला कर दिया। गैंगस्टर अमन साहू को मुठभेड़ में मार गिराने वाली टीम को इंस्पेक्टर प्रमोद सिंह लीड कर रहे थे ।

    अमन साहू ने राइफल छीनकर शुरू कर दी फायरिंग

    जिसमें वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान अमन साहू ने एटीएस जवान से इंसास राइफल छीनकर भागने का प्रयास किया। उसकों सरेंडर करने के लिए कहने पर अमन साहू ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एटीएस के हवलदार राकेश कुमार के जांघ में गोली लग गई। जिसमें वह घायल हो गए।

    जवाबी फायरिंग में अमन साहू मारा गया

    उसके बाद जवाबी फायरिंग में अमन साहू मारा गया। घटनास्थल से पुलिस ने दो जिंदा सुतली बम बरामद किया। घटना के बाद उसके सहयोगी भाग निकले। घायल हवलदार को मेदिनीराय मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। गढ़वा से एफएसल की टीम घटनास्थल पर पहुंच रही है।

    उसके बाद एफएसल की टीम घटनास्थल पर जांच करेगी। उसके बाद उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा।

    बीते 3 महीने से रायपुर के जेल में बंद था अमन साहू

    बताते चले कि गैंगस्टर अमन साहू पिछले तीन महीने से रायपुर के जेल में बंद था। रांची के बरियातू में कोयला कारोबारी पर हुए हमले और हजारीबाग में एनटीपीसी डीजीएम के मर्डर मामले में पूछताछ करने अमन साहू को रांची लाया जा रहा था। इस दौरान यह हादसा हुआ।

    अमन साहू पिछली बार चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र भी खरीदा था

    बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में अमन साहू की ओर से बड़कागांव से चुनाव मैदान में उतरने के लिए नामांकन पत्र खरीदा गया था और हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर सजा पर रोक लगाने की मांग की गई थी। बता दें कि आर्म्स एक्ट के केस में रामगढ़ की निचली कोर्ट ने अमन साहू को मई 2018 में छह साल की सजा सुनाई थी। इस मामले में रामगढ़ के पतरातू थाना में प्राथमिकी की गई थी।

    ये भी पढ़ें

    Aman Sahu Encounter: एक गलती गैंगस्टर अमन साहू पर पड़ गई भारी, अब पुलिस कर दिया काम तमाम

    Jharkhand News: 'तुम्हारी जेल से फरार', गैंगस्टर अमन साहू गिरोह का शूटर आशीष भागा विदेश, मचा हड़कंप