Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचईसी प्रबंधन ने 21 कर्मचारियों का क्यों किया ट्रांसफर? दर्जनों एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे का मामला, पढ़िए पूरा हिसाब-किताब

    By Vikash KumarEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Fri, 15 Dec 2023 10:55 AM (IST)

    Jharkhand News एचईसी की जमीन पर अतिक्रमण व अवैध निर्माण का मामला सामने आया है जिसके बाद प्रबंधन ने 21 कर्मचारियों का ट्रांसफर किया है। हालांकि ट्रांसफर का आदेश जारी होने के बाद कर्मचारी सकते में हैं और अपनी जगह छोड़ना नहीं चाहते। खबर में पढ़िए एचइसी की जमीन का पूरा हिसाब-किताब और किन कर्मचारियों का हुआ ट्रांसफर ।

    Hero Image
    एचईसी प्रबंधन ने 21 कर्मचारियों का क्यों किया ट्रांसफर? दर्जनों एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे की खबर, पढ़िए पूरा हिसाब-किताब

    जागरण संवाददाता, रांची। हैवी इंजीनियरिंग कारपोरेशन (एचईसी) की जमीन पर अतिक्रमण व अवैध निर्माण के मामले में एचईसी प्रबंधन सख्त हुआ है। एचईसी के दर्जनों एकड़ जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किए जाने के बाद प्रशासन ने सिक्योरिटी पर्सनल कर्मचारियों का ट्रांसफर कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, सिक्योरिटी के कर्मचारियों की मिलीभगत से ही एचईसी की जमीन पर कब्जा करके दुकानें व मकान बनाए जा रहे हैं। जमीन का सौदा 50 हजार से लेकर 5 लाख तक होता रहा था। लगातार प्रबंधन के पास इसकी शिकायत पहुंच रही थी।

    हाल ही में पैसे मांगते कर्मचारी संतोष सिंह का की काल रिकार्डिंग भी वायरल हुई थी। जिसके बाद प्रबंधन ने 21 कर्मचारियों का ट्रांसफर किया है। हालांकि ट्रांसफर का आदेश जारी होने के बाद कर्मचारी सकते में हैं और अपनी जगह छोड़ना नहीं चाहते।

    सात वर्षों में दोगुनी जमीन हुई अतिक्रमित

    एचइसी नगर प्रशासन विभाग के अधिकारी के अनुसार, एचइसी ने वर्ष 2016 में आवासीय परिसर में सर्वे किया था। उस दौरान 73.05 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा पाया था, जो बढ़ कर अब 150 एकड़ से अधिक हो गया है। सात वर्षों में दोगुना कब्जा हो गया है।

    एचइसी ने जमीन की लीज दर 12 करोड़ रुपये प्रति एकड़ निर्धारित की है। इस हिसाब से कब्जा की गयी जमीन की कीमत करीब 1800 करोड़ रुपये है। जमीन पर अवैध कब्जा होने से एचइसी को राजस्व तो नहीं ही मिल रहा, कानून-व्यवस्था की स्थिति भी बिगड़ रही है।

    एचइसी की जमीन का हिसाब-किताब

    • 7199.51 एकड़ जमीन एचइसी के लिए अधिग्रहित की गई थी। इनमें 1669 एकड़ पर तीन प्लांट और आवासीय परिसर 158 एकड़ जमीन आवंटत की गयी
    • सीआइएसएफ को 313 एकड़ जमीन शैक्षणिक और अन्य संस्थानों को आवंटित 2341 एकड़ जमीन वर्ष 2005-08 में हस्तांतरित की गयी राज्य सरकार को
    • 675 एकड़ जमीन 2017 में राज्य सरकार को हस्तांतरित
    • 50 एकड़ पर अवैध कब्जा

    इनका हुआ है ट्रांसफर

    अनिल कुमार तिवारी, प्रसन्न कुमार पांड, नीतेश किसपोट्टा, हुसना उरांव, इनायातुल्लाह अंसारी, शमीम अंसारी, संजीत टोप्पो, एलजेएल साहदेव, गोवर्धन सिंह, नागेश्वर सिंह, अमरनाथ महतो, सचिन कुमार, दिनेश कुमार, शिव प्रकाश साह, राम राज सिंह, विरेंद्र कुमार, राकेश कुमार सिंह, संजय उरांव, कृपाशंकर प्रसाद, विजय कुमार ठाकुर, जीवेश कुमार सिंह

    ये भी पढ़ें -

    रिम्स में VIP कैदियों का इलाज नहीं ढूंढ पा रहे डॉक्टर, वजह ये है; इनकी इच्छाओं के आगे चिकित्सक भी बेबस

    आइडिया के लिए युवा कहां करें आवेदन, झारखंड में स्टार्टअप पॉलिसी तो बनाई; पर वेबसाइट बनाना भूल गई सरकार