आइडिया के लिए युवा कहां करें आवेदन, झारखंड में स्टार्टअप पॉलिसी तो बनाई; पर वेबसाइट बनाना भूल गई सरकार
Jharkhand government झारखंड सरकार ने 15 नवंबर 2023 को स्टार्टअप पॉलिसी पेश की लेकिन सरकार ने इसके लिए वेबसाइट नहीं बनाई जिसकी वजह से युवाओं को काफी परेशानी हो रही है। वेबसाइट नहीं होने से यह तक पता नहीं चल रहा है कि संबधित पालिसी का नोडल आफिसर कौन है। युवाओं को यह तक पता नहीं कि वे अपने आइडिया के लिए कहां आवेदन करें।

नोडल आफिसर की भी नहीं जानकारी
तीन वर्ष से अपडेट नहीं हुआ एवीवीआइएल की वेबसाइट
आइटी निदेशक का भी पद है खाली
स्टार्टअप इंक्यूब्लर के रूप में राज्य सरकार से कोई मदद नहीं मिली है। पालिसी प्रभावी होने के बाद फंड के लिए कहां आवेदन करें, वेबसाइट नहीं होने के कारण इसकी जानकारी भी हमें नहीं मिल पा रही है। -अमर नाथ सिंह, निदेशक, नवाचार रिसर्च इंक्यूबेशन एंड इनोवेशन काउंसिल
सरकार की घोषणा भले ही उत्साहवर्द्धक है लेकिन पालिसी बनाने से पहले होमवर्क नहीं करने से युवाओं को लाभ नहीं पा रहा है। वेबसाइट नहीं होने से युवाओं इस पालिसी के बारे में जान नहीं पा रहे हैं इसलिए सरकार व्यापक जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध कराया जाए। -अनिल मोदी, उपाध्यक्ष, सिंहभूम चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री
ये भी पढ़ें -
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।