Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलमगीर के निजी सचिव संजीव के पास कहां से आए करोड़ों रुपये? ED के सामने बोलीं रीता लाल

    टेंडर कमीशन घोटाले में आलमगीर आलम के गिरफ्तार निजी सचिव संजीव लाल और उनके नौकर से ईडी ने दूसरे दिन भी लंबी पूछताछ की। ईडी के समन पर गुरुवार को संजीव लाल की पत्नी रीता लाल भी पहुंचीं जिससे ईडी ने दिनभर पूछताछ की। ईडी ने कुछ देर के लिए रीता लाल को संजीव लाल के सामने बिठाकर भी पूछताछ की।

    By Dilip Kumar Edited By: Mohit Tripathi Updated: Thu, 09 May 2024 08:48 PM (IST)
    Hero Image
    संजीव लाल की पत्नी रीता लाल से ईडी ने की पूछताछ। (जागरण फोटो)

    राज्य ब्यूरो, रांची। टेंडर कमीशन घोटाले में मंत्री आलमगीर आलम के गिरफ्तार निजी सचिव संजीव लाल और संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम से ईडी ने रिमांड पर दूसरे दिन भी लंबी पूछताछ की।

    ईडी के समन पर गुरुवार को संजीव लाल की पत्नी रीता लाल भी पहुंचीं थी, जिससे ईडी ने दिनभर पूछताछ की। ईडी ने कुछ देर के लिए रीता लाल को संजीव लाल के सामने बिठाकर भी पूछताछ की।

    ईडी ने रीता लाल से संजीव लाल व उनके नौकर के ठिकाने से बरामद 38 करोड़ रुपयों के बारे में भी पूछताछ की, जिसमें रीता लाल ने कहा कि उन्हें नहीं पता है कि रुपये कहां से आए।

    ईडी ने रीता लाल से उनके बैंक खातों की जानकारी ली है। उनसे यह भी पूछा गया है कि उनके व उनके पति संजीव लाल के नाम पर कितनी चल-अचल संपत्ति है।

    संजीव लाल व उनके नौकर जहांगीर आलम से ईडी रुपयों के स्रोत की जानकारी ले रही है। कहां-कहां से रुपये आए, कमीशन की राशि कहां-कहां बंटती थी, इन सभी बिंदुओं पर दोनों से ईडी जानकारी ले रही है।

    सूचना है कि ईडी की पूछताछ में दोनों ही आरोपितों ने यह स्वीकारा है कि उन्हें किन लोगों ने किस एवज में रुपये दिए थे। जहांगीर ने बताया है कि वह स्कूटी से भी कई लोगों के पास रुपये लेने गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर ईडी जल्द ही बड़ी कार्रवाई करेगी। कमीशन में हिस्सा कहां-कहां जाता था, इसकी भी जानकारी ईडी को मिली है। संजीव लाल व उनका नौकर जहांगीर 13 मई तक ईडी की रिमांड पर हैं।

    ईडी जल्द ही ग्रामीण विकास विभाग के कुछ अभियंताओं को भी समन करने की तैयारी में है। अब तक की पूछताछ व अनुसंधान में यह जानकारी ईडी को मिली है कि अभियंताओं के माध्यम से ही संजीव लाल कमीशन की राशि लेते थे। उन अभियंताओं में से कुछ का नाम भी ईडी को उन्होंने बताया है।

    यह भी पढ़ें: ED की कार्रवाई से आलमगीर पर गिरा मुसीबतों का पहाड़, अब गठबंधन के प्रचार अभियान से भी रखे जाएंगे दूर

    झारखंड कैश कांड में अब मंत्री आलमगीर का नंबर? तैयारी में ED की टीम, जल्द हो सकता है बड़ा एक्शन