Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand: विनय कुमार चौबे बने CM हेमंत सोरेन के सचिव, अन्‍य पदों पर अतिरिक्‍त प्रभार

    By Sujeet Kumar SumanEdited By:
    Updated: Wed, 02 Jun 2021 07:44 PM (IST)

    Jharkhand CM Hemant Soren Hindi News विनय कुमार चौबे झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के सचिव होंगे। इस संबंध में आज अधि‍सूचना जारी की गई है। विनय कुमार चौबे पूर्व के पदों पर भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

    Hero Image
    Jharkhand CM Hemant Soren, Hindi News विनय कुमार चौबे। फाइल फोटो

    रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। वरीय आइएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के सचिव बनाए गए हैं। इस संबंध में आज अधि‍सूचना जारी की गई है। विनय कुमार चौबे पूर्व के पदों पर भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। चौबे अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव, जुडको के प्रबंध निदेशक, ग्रेटर रांची विकास एजेंसी के प्रबंध निदेशक, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव एवं उत्पाद आयुक्त के साथ-साथ झारखंड बिवरेज कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिया वैक्सीन का दूसरा डोज

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को वैक्सीन का दूसरा डोज लिया। उनके साथ पत्नी कल्पना सोरेन और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ने भी कोविड-19 का दूसरा डोज लिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि सभी लोग टीकाकरण कार्यक्रम का हिस्सा बन रहे होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि सभी का जल्द से जल्द टीकाकरण हो सके। कोविड टीका सुरक्षित और असरदार है। टीका लेकर कोरोना के बचाव के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों में सहयोग करें।

    रिक्त हुआ आइजी जेल का पद

    झारखंड के कारा महानिरीक्षक का पद 31 मई को रिक्त हो गया। यहां जेल के आइजी के पद पर पदस्थापित वीरेंद्र भूषण सेवानिवृत्त हो गए हैं। उनकी सेवानिवृत्ति के बाद जेलों की प्रशासनिक व्यवस्था पर निर्णय लेने वाला कोई प्रभारी नहीं है। दो कारा उप महानिरीक्षक हैं, जिनमें एक हामिद अख्तर हैं, जो बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार के काराधीक्षक हैं। हामिद अख्तर को कारा उप महानिरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार है। उम्मीद है कि शीघ्र ही इस पद पर किसी की प्रतिनियुक्ति होगी। कारा महानिरीक्षक का पद प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है।