Varanasi to Ranchi Train: होली पर बनारस से लौटना है रांची तो इन ट्रेनों में कर सकते हैं बुकिंग, वंदे भारत का भी है ऑप्शन
Varanasi to Ranchi Train होली 25 मार्च को है। इससे पहले 24 मार्च रविवार को होलिका दहन होगा। 23 मार्च को शनिवार है। ऐसे में दूसरे शहरों में रह रहे लोगों के घर लौटने का सिलसिला 18 या 19 मार्च से ही शुरू हो जाएगा। आपकी यात्रा में सुविधा को देखते हुए हम बनारस से रांची जाने वाली ट्रेनों की ताजा स्थिति के बारे में बताने जा रहे हैं।
डिजिटल डेस्क, रांची। Varanasi to Ranchi Train: होली जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे ट्रेनों में सीटें भरती जा रही हैं क्योंकि त्योहारी सीजन में लोगों को घर लौटने की जल्दी है। दूसरे शहरों में रह रहे कामगर, नौकरीपेशा और विद्यार्थियों को इस दौरान घर लौटना है, लेकिन भारी भीड़ के चलते ट्रेनों में रिजर्वेशन का मिलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में हम आपकी सहूलियत के लिए बनारस से रांची के लिए चलने वाली ट्रेनों की ताजा स्थिति बताने जा रहे हैं ताकि आप इस हिसाब से अपना टिकट करा सके। होली इस बार 25 मार्च को है और 24 मार्च को होलिका दहन होगा। ऐसे अधिकतर लोग 18 या 19 मार्च से ही अपने सफर की शुरुआत कर देंगे।
बनारस से रांची जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट
- वाराणसी संबलपुर एक्सप्रेस (18312 Bsbs Vskp Exp)
- बनारस-रांची एक्सप्रेस (18612 Bsbs Rnc Exp)
- वाराणसी – रांची वंदे भारत एक्सप्रेस (20888 Vande Bharat Exp)
ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति
पढ़ाई या काम के सिलसिले में रांची से बनारस आकर रहने वालों की संख्या भी कम नहीं है। ऐसे में होली के मौके पर सभी को घर जाना है इसलिए ट्रेनों में पहले से ही बुकिंग हो रखी है। अब RAC या वेटिंग लिस्ट के तहत रिजर्वेशन हो रहा है। हालांकि, राहत की बात यह है कि पीएम मोदी ने आज ही रांची-बनारस वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है। इसका 18 मार्च से नियमित परिचालन होगा। इससे दोनों शहरों में आवाजाही में काफी सुविधा होगी। इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है।
18 मार्च
19 मार्च
20 मार्च
21 मार्च
22 मार्च
यह भी पढ़ें: रात के ढाई बजे अंजान नंबर से आया एक कॉल, उठाते ही... अब हांफते हुए पुलिस के पास पहुंचा युवक
यह भी पढ़ें: साली को साथ ले घूमने गया था जीजा, घर लौटी अर्थी; पहली सालगिरह की तैयारी में लगी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।