Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साली को साथ ले घूमने गया था जीजा, घर लौटी अर्थी; पहली सालगिरह की तैयारी में लगी पत्‍नी का रो-रोकर बुरा हाल

    दुमका के जामा थाना क्षेत्र के सुगनीबाद गांव का पवन राय अपनी साली के साथ बास्‍कीचक घूमने गया था। इस दौरान पानी की टंकी पर चढ़कर सेल्फी लेते वक्‍त उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह सीधे मयूराक्षी नदी में गिर गया। उसकी पत्‍नी एग्‍जाम देने कॉलेज गई हुई थी। पवन की शादी एक साल पहले हुई थी घर में सालगिरह मनाने की तैयारी चल रही थी।

    By Anoop Kumar Srivastava Edited By: Arijita Sen Updated: Wed, 06 Mar 2024 04:50 PM (IST)
    Hero Image
    पहली सालगिरह के दिन उठी पति की अर्थी।

    जागरण संवाददाता, दुमका। जिस घर में बुधवार को पहली सालगिरह की तैयारी चल रही थी, उस घर में पति का शव देखकर घरवाले ही नहीं गांव के लोगों की आंखों में आंसू आ गए। पत्नी आरती का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साली के साथ गया था घूमने

    दरअसल, जामा थाना क्षेत्र के सुगनीबाद गांव का पवन राय मंगलवार को साली के साथ बास्कीचक आया। वह पानी की टंकी पर चढ़कर सेल्फी लेने के क्रम में मयुराक्षी नदी में गिर गया।

    देर शाम तक शव बरामदगी का हर संभव प्रयास किया, लेकिन निराशा ही हाथ लगी। बुधवार को पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन के स्वजन के सुपुर्द कर दिया।

    सेल्‍फी लेते वक्‍त बिगड़ा बैलेंस

    घरवालों ने बताया कि पिछले साल छह मार्च को पवन की शादी सरसाबाद गांव की आरती कुमारी से हुई थी। मंगलवार को वह पत्नी को परीक्षा दिलाने के लिए एएन काॅलेज आया। साथ में साली भी थी।

    पत्नी को काॅलेज छोड़ने के बाद पवन साली को लेकर बास्कीचक चला गया। साली को एक जगह बैठाकर वह पानी की टंकी पर चढ़कर सेल्फी ले रहा था, तभी चल रहे मोटर के कंपन से असंतुलित होकर सीधे नदी में इंटकवेल के पास गिर गया।

    घर में चल रही सालगिरह मनाने की तैयारी

    मोटर से पानी टंकी में चढ़ रहा था, प्रेशर की वजह से उसकी जिंस पाइप में फंस गई। साली से सूचना मिलने के बाद स्वजन मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोर ने उसे निकालने का हर संभव प्रयास किया, पर सफल नहीं हुए। बुधवार को पुलिस और स्वजन फिर मौके पर पहुंचे और गोताखोरों से बात की।

    इसके बाद गाेताखोरों ने उस स्थल पर डुबकी लगाई, जहां से पवन गिरा था। मोटर बंद रहने की वजह से शव हाथ लग गया। घरवालाें ने बताया कि पहली सालगिरह थी, इसलिए मनाने की तैयारी की थी। पर मौत ने सारी खुशियां ही छीन ली।

    यह भी पढ़ें: नौ दिन से गायब युवक का जंगल में लटका मिला शव; सुसाइड या मर्डर? गुत्‍थी सुलझाने में जुटी पुलिस

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: 'पार्टी छोड़कर भागने वालों को...', चंपई के मंत्री ने इशारों-इशारों में दे दिया बड़ा संकेत