Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway Mega Block: मेगा ब्लॉक से 2 दर्जन ट्रेनों पर पड़ेगा असर, अगस्त-सितंबर में कई गाड़ियां कैंसिल

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 07:00 AM (IST)

    रांची रेल मंडल में चक्रधरपुर मंडल के विकास कार्य के चलते कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। 18 अगस्त से 10 सितंबर तक 17 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं जिनमें हटिया-झारसुगुड़ा मेमू एक्सप्रेस भी शामिल है। कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन होगा जबकि कुछ के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

    Hero Image
    चक्रधरपुर मंडल में ब्लॉक लेने से दो दर्जन ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, यात्रियों को होगी परेशानी

    जागरण संवाददाता, रांची। चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत विकास कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इस दौरान रांची रेल मंडल से गुजरने वाली दो दर्जन ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। कुछ ट्रेनें रद रहेंगी, तो कुछ ट्रेनें विलंब से चलेंगी। इस कारण यात्रियों को परेशानी होगी। 17 ट्रेनों को रद कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन 18175/18176 हटिया – झारसुगुड़ा – हटिया मेमू एक्सप्रेस 18 अगस्त से 10 सितंबर तक, 17007 चर्लपल्ली – दरभंगा एक्सप्रेस (वाया – रांची) 26 अगस्त एवं नौ सितंबर को, 17008 दरभंगा - चर्लपल्ली एक्सप्रेस (वाया – रांची) 29 अगस्त एवं 12 सितंबर को, 18523 विशाखपट्टनम – बनारस एक्सप्रेस (वाया – रांची) 27 अगस्त, 31 अगस्त, सात सितंबर एवं 10 सितंबर को रहेगी।

    18524 बनारस – विशाखपट्टनम एक्सप्रेस (वाया – रांची) 28 अगस्त, एक सितंबर, आठ सितंबर एवं 11 सितंबर को, 17005 हैदराबाद – रक्सौल एक्सप्रेस (वाया – रांची) 28 अगस्त को, 17006 रक्सौल – हैदराबाद एक्सप्रेस (वाया – रांची) 31 अगस्त को, 07051 चर्लपल्ली – रक्सौल स्पेशल (वाया – रांची) 30 अगस्त को रद रहेगी।

    07052 रक्सौल – चर्लपल्ली स्पेशल (वाया – रांची) दो सितंबर को, 07005 चर्लपल्ली - रक्सौल स्पेशल (वाया – रांची) एक सितंबर को, 07006 रक्सौल - चर्लपल्ली स्पेशल (वाया – रांची) चार सितंबर को, 18310 जम्मूतवी – संबलपुर एक्सप्रेस (वाया – रांची) सात सितंबर को रद रहेगी।

    18309 संबलपुर – जम्मूतवी एक्सप्रेस (वाया – रांची) नौ सितंबर को, 13425 मालदा टाउन – सूरत एक्सप्रेस (वाया – रांची) छह सितंबर को, 13426 सूरत – मालदा टाउन एक्सप्रेस (वाया – रांची) 08 सितंबर को, 15028 गोरखपुर - संबलपुर एक्सप्रेस आठ सितंबर को, 15027 संबलपुर - गोरखपुर एक्सप्रेस नौ सितंबर को रद रहेगी।

    वहीं कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन किया गया है। 15028 गोरखपुर - संबलपुर एक्सप्रेस 23, 25, 27, 29, एवं 31 अगस्त का हटिया स्टेशन पर आंशिक समापन होगा। इस ट्रेन का हटिया से संबलपुर के बीच परिचालन रद रहेगा। 15027 संबलपुर - गोरखपुर एक्सप्रेस 24 अगस्त, 26 अगस्त, 28 अगस्त, 30 अगस्त एवं एक सितंबर का हटिया स्टेशन से आंशिक प्रारंभ होगा। इस ट्रेन का संबलपुर से हटिया के बीच परिचालन रद रहेगा।

    इन ट्रेनों के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है-

    • 18310 जम्मूतवी– संबलपुर एक्सप्रेस (वाया – रांची) 22 अगस्त, 24 अगस्त, 26 अगस्त एवं 28 अगस्त को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर तीन घंटे विलंब से जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी।
    • 12836 सर एम विश्वरैया टर्मिनल, बेंगलुरु – हटिया एक्सप्रेस 26 अगस्त, 28 अगस्त एवं नौ सितंबर को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 6 घंटे विलंब से सर एम विश्वरैया टर्मिनल, बेंगलुरु से प्रस्थान करेगी।
    • 12812 हटिया – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 30 अगस्त को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर तीन घंटे विलंब से हटिया से प्रस्थान करेगी।
    • 18309 संबलपुर – जम्मूतवी एक्सप्रेस (वाया – रांची) दो सितंबर को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 6 घंटे विलंब से संबलपुर से प्रस्थान करेगी।
    • 13426 सूरत – मालदा टाउन एक्सप्रेस एक सितंबर को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 6 घंटे विलम्ब से सूरत से प्रस्थान करेगी।
    • 18451 हटिया – पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस पांच सितंबर को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर एक घंटे विलंब से हटिया से प्रस्थान करेगी।