Ranchi News: खेलगांव हाउसिंग में छत से गिरकर सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल की मौत, बिहार के रहने वाले थे दिवाकर सिंह
झारखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है। खेलगांव हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल दिवाकर सिंह का शव मंगलवार की सुबह पार्किंग एरिया से बरामद हुआ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, रांची। खेलगांव हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल दिवाकर सिंह का शव पुलिस ने मंगलवार की सुबह पार्किंग एरिया से बरामद किया।
पुलिस आत्महत्या एवं दुर्घटना दोनों एंगल से जांच कर रही है। वे 47 वर्ष के थे और मानसिक परेशानी से जूझ रहे थे। अपनी बेटी व पत्नी के साथ खेलगांव में रह रहे थे।
वे बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के रहने वाले थे। उनकी पोस्टिंग दीपाटोली (रांची) स्थित सेना के मुख्यालय में थी। खेलगांव हाउसिंग सोसायटी में शव पड़े होने की सूचना पर मंगलवार की सुबह पुलिस पहुंची।
पुलिस ने पाया कि दिवाकर सिंह की मौत हो चुकी है। शव को सबसे पहले गार्ड ने देखा। लेफ्टिनेंट कर्नल की पत्नी ने पुलिस को बयान दिया है कि दिवाकर शाम से छत पर बैठे हुए थे।
वह अक्सर छत पर घंटो बैठते थे। सोमवार की रात पत्नी ने दिवाकर को कई बार फोन कर घर के अंदर आने के लिए कहा था। वे बार-बार यही कह रहे थे कि कुछ देर में आते हैं।
इसके बाद पत्नी अपनी बेटी के साथ सो गई। सुबह में पत्नी को पता चला कि छत से गिरने से दिवाकर की मौत हो गई है।
खेलगांव थाना प्रभारी योगेश कुमार ने बताया-शुरुआती जांच में पता चला है कि पैसे को लेकर दिवाकर परेशान थे। हालांकि घरेलू और कार्यालय की भी परेशानी हो सकती है।
लेफ्टिनेंट कर्नल का चल रहा था इलाज
- लेफ्टिनेंट कर्नल दिवाकर सिंह की पत्नी ने पुलिस को बयान दिया है कि उनका इलाज चल रहा था। वह मानसिक रूप से बीमार चल रहे थे। दिवाकर को दवा दी जा रही थी।
- तीन माह से ज्यादा परेशान चल रहे थे। वे कार्यालय में आर्मी सप्लाई कोर का काम देखते थे। पिछले एक साल से अध्ययन के लिए अवकाश पर थे। दिवाकर किस बात को लेकर परेशान थे, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
बेटा दिल्ली में रहकर एमबीए की कर रहा तैयारी
दिवाकर सिंह का बेटा दिल्ली में रहकर एमबीए की तैयारी कर रहा है। उसे घटना की जानकारी दे दी गई है। उनकी एक बेटी है जो रांची में रहकर पढ़ाई करती है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। लेफ्टिनेंट कर्नल की पत्नी ने बयान दिया है कि पैर फिसलने से दिवाकर की मौत हो सकती है। आत्महत्या का भी मामला हो सकता है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। -चंदन कुमार सिन्हा, एसएसपी, रांची।
यह भी पढ़ें-
IAS-IPS बनने का सपना देख रहे छात्रों को मिल गई खुशखबरी, हेमंत सरकार ने कर दी बड़ी घोषणा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।